बीएसपी नेता आकाश आनंद ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना : पेपर लीक होना गुजरातियों का बिजनेस है, नहीं चाहिए गुजरात मॉडल, धन्ना सेठों के पैसे से नहीं चलती है बसपा

पेपर लीक होना गुजरातियों का बिजनेस है, नहीं चाहिए गुजरात मॉडल, धन्ना सेठों के पैसे से नहीं चलती है बसपा
UPT | आकाश आनंद बीएसपी नेशनल कोर्डिनेटर

Apr 13, 2024 18:28

हाथरस में बीएसपी की जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसे आकाश आनंद, बोले- देश में पेपर लीक होना एक बिजनेस है,यह बिजनेस गुजराती चला रहे हैं।हमें फर्जी गुजरात मॉडल नहीं चाहिए। फ्री का राशन एक अफीम की तरह…

Apr 13, 2024 18:28

Hathras news : हाथरस में आज संस्कार सिटी में स्थित आरएस गार्डन में बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद। आकाश आनंद का मंच पर पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। आकाश आनंद ने भी जनता का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। इस दौरान आकाश आनंद ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के बारे में तो सुना होगा चंदा लेने का नया तरीका है। लेकिन बसपा अकेली ऐसी पार्टी है जो धन्ना सेठों के पैसे से नहीं चलती। वहीं इशारों इशारों में आजाद समाजपार्टी पर कों लेकर तंज कसते हुए कहा की कुछ बहरूपिए आपके बीच में आएंगे और तरह-तरह की अफवाह फैलाएंगे। बीएसपी को वोट देने से मना करने वाला आपका दुश्मन है। इनसे सावधान रहना है।

आकाश आनंद ने शिक्षा-सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी सरकार को घेरा
आकाश आनंद ने शिक्षा-सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी सरकार को घेरा।आकाश आनंद बोले जब भाजपा से कोई वोट मांगने आए तो उसे शिक्षा के बारे में पूछें, सुरक्षा के बारे में पूछें और रोजगार के बारे में पूछें। सरकार ने शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार को लेकर कुछ नहीं किया। भाजपा की सरकार में देश इतना आगे बढ़ चुका है कि आज हमारे यहां तीन में से एक युवा साथी जो कि ग्रेजुएट हैं वह बेरोजगार हैं।देश में पेपर लीक होना एक बिजनेस है,यह बिजनेस गुजराती चला रहे है।हमे फर्जी गुजरात मॉडल नही चाहिए। फ्री का आरराशन एक अफीम की तरह है जो आप लोगो को दिया जा रहा है। इस बारबसपा ने एक नए चेहरे हेमबाबू धनगर को हाथरस संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है। धनगर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। आकाश आनंद ने पहली बार हाथरस में किसी जनसभा को संबोधित किया हैं।और सत्ताधारी पार्टी सहित अन्य पार्टियों पर निशाने पर लिया। वही भाजपा ने हाथरस से प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान, बसपा ने हेमबाबू धनगर और सपा कांग्रेस गठबंधन ने जसवीर वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है।इसके बाद लगातार पार्टी के बड़े नेता यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।

Also Read

वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

22 Nov 2024 07:30 PM

अलीगढ़ Aligarh News : वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें