आजमगढ़ विकास के लिए दिल्ली तक पहुंचाएंगे आवाज : सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

 सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
UPT | आजमगढ़ जिले में बैठक करते सपा सांसद धर्मेंद्र यादव

Nov 22, 2024 19:51

आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई...

Nov 22, 2024 19:51

Azamgarh News : आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और लालगंज से सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज भी मौजूद रहे। 

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्यों के बारे में भी चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं में कमी के मुद्दे उठाए। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने में आ रही बाधाओं को साझा किया। उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। अधिकारियों ने कार्यों में पारदर्शिता का आश्वासन देते हुए कहा कि वे जिम्मेदारी से सभी कार्यों को पूरा करें।  



चुनावों पर नहीं की बात
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण और गोपनीय चर्चाएं हुईं। जिनमें अधिकारियों ने कार्यों के सफल कार्यान्वयन का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस कार्य की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने उपचुनाव पर कोई बात नहीं की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की भी मौजूदगी रही और अधिकारियों में DM नवनीत सिंह चहल, CDO परीक्षित खटाना सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।

Also Read