Hathras News : पानी की समस्या से परेशान लोगों ने हाथों में खाली बर्तन लेकर सड़क पर लगाया जाम, जमकर किया प्रदर्शन

पानी की समस्या से परेशान लोगों ने हाथों में खाली बर्तन लेकर सड़क पर लगाया जाम, जमकर किया प्रदर्शन
UPT | प्रदर्शन करते लोग

Jun 03, 2024 19:00

हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ढकपुरा रोड स्थित आसरा कॉलोनी के लोगों ने पीने के पानी की किल्लत को लेकर आज सड़क पर बैठकर प्रदर्शन…

Jun 03, 2024 19:00

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भीषण गर्मी में लोग पेयजल की समस्या जूझ रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों  हैंडपंप खराब पड़े हैं और काफी स्थानों पर नगर पालिका के नलों में भी पानी नहीं भी आ रहा। आसरा कॉलोनी में पिछले 25 दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। कॉलोनी वासियों को काफी दूर-दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ढकपुरा रोड स्थित आसरा कॉलोनी के लोगों ने पीने के पानी की किल्लत को लेकर आज सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही। नगर पालिका द्वारा एक पानी का टैंकर जरूर भरकर भेज दिया जाता है जोकि कॉलोनी वासियों के लिए न काफी है आज पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने कॉलोनी के बाहर ढकपुरा रोड पर जाम लगा दिया।

महिलाएं और बच्चों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया
महिलाएं और बच्चों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। जाम से रास्ता पार करने की कोशिश करने वालों से महिलाओं की तीखी नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारी हाथों में खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतरे। सूचना मिलने पर पुलिस और कुछ अधिकारी भी वहां पहुंच गए। और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक पानी की व्यवस्था सुचारु नहीं होगी वह जाम नहीं खोलेंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि काफी दिन से पाइपलाइन टूटी पड़ी हुई है।अधिकारी और कर्मचारी टूटी हुई पाइपलाइन को भी ठीक करने में जुटे हुए हैं।

Also Read

परिजनों ने लगाया लापरवाही और गलत इलाज का आरोप, जानें क्या है मामला

15 Jan 2025 04:53 PM

हाथरस निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत : परिजनों ने लगाया लापरवाही और गलत इलाज का आरोप, जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया... और पढ़ें