उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्थित एक स्कूल में शिक्षक और कर्मचारी के बीच विवाद का ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
Hathras News : स्कूल प्रिंसिपल ने बाबू को स्ट्रांग रूम में ले जाकर पीटा, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
Nov 09, 2024 23:23
Nov 09, 2024 23:23
स्कूल प्रिंसिपल ने बाबू को स्ट्रांग रूम में ले जाकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, हाथरस के मुरसान कोतवाली क्षेत्र में स्थित जीएस स्कूल में बाबू नैन कमल अग्रवाल काम करते हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल से उनका पहले से विवाद चला आ रहा था। 26 अक्टूबर को जब नैन कमल पांच मिनट की देरी से स्कूल पहुंचे, तो प्रिंसिपल कैलाश चंद ने उपस्थिति रजिस्टर पर उन्हें अनुपस्थित कर दिया। इस पर बाबू ने उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने की इजाजत मांगी, लेकिन प्रिंसिपल ने मना कर दिया। इस पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिंसिपल ने बाबू को स्ट्रांग रूम में ले जाकर जूते से पीटना शुरू कर दिया।
सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
इस मारपीट और हंगामे की आवाज सुनकर अन्य स्टाफ के सदस्य वहां पहुंचे और उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। घटना का पूरा दृश्य स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। बाद में, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले की चर्चा तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि ऐसे संस्थानों में इस तरह की घटनाएं छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं और शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।
प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं, बाबू नैन कमल अग्रवाल और प्रिंसिपल कैलाश चंद के बीच पहले से ही चल रहे विवाद के कारण यह घटना और भी गंभीर हो गई है। अब इस मामले को लेकर कई लोग प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग यह भी कह रहे हैं कि जब शिक्षक खुद स्कूल परिसर में हिंसा का प्रदर्शन करेंगे तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
Also Read
13 Nov 2024 11:01 PM
अलीगढ़ में मासूम लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है । जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में हंगामा किया गया। और पढ़ें