Hathras News : बंबे की पटरी पर व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, परिजनों जताई हत्या की आशंका...

बंबे की पटरी पर व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, परिजनों जताई हत्या की आशंका...
UPT | दीनदयाल की मौत पर विलाप करते परिजन।

Jan 02, 2025 16:14

यूपी के हाथरस जिले में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बंबे की पटरी किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान गांव कुंडा निवासी 40 वर्षीय दीनदयाल के रूप में हुई...

Jan 02, 2025 16:14

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बंबे की पटरी किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान गांव कुंडा निवासी 40 वर्षीय दीनदयाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मृतक के परिवार के लोग भी आ गए। परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार लोगों ने दीनदयाल की हत्या की आशंका जताई है। 

क्या है पूरा मामला
मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करने वाला दीनदयाल बुधवार सुबह घर से अपनी मोपेड पर यह कहकर निकला कि थोड़ी देर में वापस आ जाएगा। जब वह देर तक घर नहीं लौटा, तो परिवार को चिंता हुई। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को उसका शव कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नगला अहीर के पास बंबे की पटरी किनारे मिला। उसकी मोपेड भी घटनास्थल पर एक तरफ गिरी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है। 

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिवार ने युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि दीनदयाल का किसी से कोई विवाद नहीं था। फिर भी उन्हें शक है कि किसी ने उसे जान बूझकर मारा है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read

 कोर्ट में याचिका दाखिल, 15 फरवरी को सुनवाई

6 Jan 2025 09:42 PM

अलीगढ़ अलीगढ़ की ऊपरकोट जामा मस्जिद पर शिव मंदिर होने का दावा : कोर्ट में याचिका दाखिल, 15 फरवरी को सुनवाई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ऐतिहासिक ऊपरकोट जामा मस्जिद को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने यहां मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका डाली है। और पढ़ें