Hathras News : ईदगाह पर नमाजियों का हंगामा, इमाम का जमकर विरोध, जानें पूरा मामला...

ईदगाह पर नमाजियों का हंगामा, इमाम का जमकर विरोध, जानें पूरा मामला...
UPT | बकरीद की नमाज अदा करते लोग।

Jun 17, 2024 11:13

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर नमाज अदा कराने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। बाहर से आए एक इमाम ने नमाजियों को नमाज पढ़ाना शुरू किया तो वहां लोगों ने इसका विरोध शुरू कर...

Jun 17, 2024 11:13

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर नमाज अदा कराने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। बाहर से आए एक इमाम ने नमाजियों को नमाज पढ़ाना शुरू किया तो वहां लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान वहां तीखी झड़प भी हो गई। लेकिन, वहां मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया। ईदगाह के बाहर मौजूद एसडीएम व सीओ सिटी ने बाहर से आए इमाम से यह स्पष्ट रूप से कहा कि जब वह शांति समिति की बैठकों में नहीं आए और मुस्लिम इंतजामियां कमेटी ने उन्हें अधिकृत नहीं किया तो फिर वह यहां अब नमाज कैसे पढ़ा सकते हैं।

ये है पूरा मामला
बकरीद के त्यौहार पर आज सुबह से ही ईदगाह पर हजारों की तादाद में नमाजी जमा होने शुरू हो गए। ईदगाह के अंदर जब हजारों की तादाद में लोग नमाज अदा करने के लिए आए, तभी वहां आगरा से आए इमाम इमरान कासमी ने लोगों को नमाज पढ़ाना शुरू कर दिया। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी ने इस बार नजीर अहमद को नमाज अदा कराने के लिए अधिकृत किया था। इसी पर वहां विवाद शुरू हो गया। दो पक्षों में हंगामा खड़ा हो गया और तीखी झड़प हो गई। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी ईदगाह के अंदर पहुंच गए और उन्होंने बाहर से आए इमाम को नमाज अदा करने से रोक दिया। इसके बाद नजीर अहमद ने नमाज अदा कराई। इमाम इकराम कासमी का कहना था कि वह पिछले करीब 20 साल से यहां नमाज अदा कर रहे हैं, लेकिन इस कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें नमाज नहीं अदा कराने दी। इसके बाद नमाज अदा हुई और लोगों ने एक दूसरे को बकरीद के पर्व की मुबारकबाद दी।

Also Read

हाथरस पहुंचकर खुद संभाला मोर्चा, बारिश के बीच घटनास्थल का भी किया मुआयना 

3 Jul 2024 01:42 PM

हाथरस एक्शन में सीएम योगी : हाथरस पहुंचकर खुद संभाला मोर्चा, बारिश के बीच घटनास्थल का भी किया मुआयना 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को स्वयं हाथरस पहुंचे और यहां उन्होंने अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और फिर सीएम योगी सीधे हाथरस जिला अस्पताल पहुंच गए... और पढ़ें