एक्शन में सीएम योगी : सत्संग में हादसे के बाद हाथरस पहुंचकर खुद मुख्यमंत्री, उठाए ये चार बड़े कदम...

सत्संग में हादसे के बाद हाथरस पहुंचकर खुद मुख्यमंत्री, उठाए ये चार बड़े कदम...
UPT | सीएम योगी

Jul 03, 2024 16:15

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को स्वयं हाथरस पहुंचे और यहां उन्होंने अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और फिर सीएम योगी सीधे हाथरस जिला अस्पताल पहुंच गए...

Jul 03, 2024 16:15

Hathras News : हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा घायल हुए। यह हादसा उस समय हुआ जब फुलरई मुगलगढ़ी में साकार विश्व हरि उर्फ भोलेबाबा सत्संग समाप्त करने के बाद बाहर निकल रहे थे। सीएम योगी ने बुधवार को हाथरस का दौरा किया और हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई। जिसके बाद सीएम ने कई बड़े कदम उठाएं हैं। 
ये भी पढ़ें : हाथरस में ग्राउंड जीरो पर योगी : अफसरों को हिदायत, पीड़ितों से मुलाकात, हालात संभालने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद कमान संभाली

योगी सरकार करेगी आर्थिक मदद
हादसे में सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और पुरुष दब गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है। राज्य सरकार की तरफ से मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है। एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।


घर लौट रहे लोगों के लिए विशेष व्यवस्था
मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में 121 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 28 लोग अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। रेलवे ने सत्संग में शामिल होकर घर लौट रहे लगभग 3,000 लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है और 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना की गहराई से जांच करेगी और दोषियों को उचित सजा दिलाएगी। आगरा क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और अलीगढ़ के आयुक्त के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जो दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।

ये भी पढ़ें : हाथरस हादसे में ग्रेटर नोएडा की प्रेमवती की मौत : बेटी बोली- मैंने मां का हाथ पकड़ा था, लेकिन भगदड़ में वह छूट गया

बारिश के बीच घटनास्थल पहुंचे सीएम योगी
घायलों से मिलने के बाद सीएम योगी हाथरस के सिकंदराराऊ में उस स्थान पर भी पहुंचे, जहां मंगलवार को भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। सीएम योगी के साथ तीनों मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी व स्थानीय विधायक भी मौजूद थे। अलीगढ़ की मंडलायुक्त ने सीएम योगी को हादसे से जुड़ी एक-एक घटना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बरसते पानी के बीच सीएम योगी ने भगदड़ वाले स्थल का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 

ये भी पढ़ें : हाथरस सत्संग में मौत का तांडव : अब तक गई 124 की जान, पुलिस ने दर्ज की FIR, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, जानें ताजा अपडेट...

हाथरस कांड की न्यायिक जांच का ऐलान
सीएम योगी ने बुधवार को हाथरस का दौरा किया और हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई। मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस तरह की घटना केवल एक हादसा नहीं है। इसकी न्यायिक जांच होगी। जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कराई जाएगी।

Also Read

6 जुलाई को हाथरस कांड की होगी जांच, न्यायिक जांच आयोग करेगी घटनास्थल का मुआयना

5 Jul 2024 07:46 PM

हाथरस Hathras Stampede : 6 जुलाई को हाथरस कांड की होगी जांच, न्यायिक जांच आयोग करेगी घटनास्थल का मुआयना

आयोग की टीम सुबह 11 बजे हाथरस पहुंचेगी। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक टीम के डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों से बात करेगी।दोपहर एक बजे टीम घटनास्थल फुलरई मुगलगढ़ी के लिए रवाना हो जाएगी... और पढ़ें