उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सड़क हादसा हो गया। इसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। बाइक सवार दो युवक सादाबाद से सहपऊ की ओर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी...
Hathras News : दावत से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा...
Nov 18, 2024 11:08
Nov 18, 2024 11:08
क्या है पूरा मामला
कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के सादाबाद जलेसर मार्ग पर गांव नगला ब्राह्मण के पास देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक किसी शादी समारोह में शामिल होकर सादाबाद के गांव सारोंठ से सहपऊ की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गए और थोड़ी ही देर बाद दोनों की मौत हो गई।
पूआ खोने गए थे युवक
पुलिस के अनुसार, सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला ब्राहाण निवासी 40 वर्षीय सुनील और आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर निवासी 35 वर्षीय रामवतन सादाबाद के गांव सरौंठ में पूआ खाने गए थे। देर रात दोनों युवक बाइक पर सवार होकर गांव सरौंठ से लौट रहे थे, जिन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद सीओ हिमांशु माथुर और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Also Read
18 Nov 2024 05:47 PM
1949 में अनुसूचित जाति की सूची से बाहर कर दिए जाने के बाद से अहेरिया समाज आरक्षण से वंचित रहा है। अब सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है। और पढ़ें