Hathras News : आगरा अलीगढ़ हाइवे पर बेकाबू ट्रक पलटा, तीन लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

आगरा अलीगढ़ हाइवे पर बेकाबू ट्रक पलटा, तीन लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | हादसे की जांच करती पुलिस।

Jan 01, 2025 17:13

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रही दो बाइक पर पलट गया। ट्रक के...

Jan 01, 2025 17:13

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रही दो बाइक पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक रेलवे कर्मचारी बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों रेस्क्यू कर ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

कैसे हुआ हादसा
मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर हतीसा पुल के पास का है, जहां बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दो बाइक पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर मां बेटे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक को सड़क पर पलटा देख मौके पर राहगीर और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू कर तीनों के शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हादसे की पड़ताल में जुटे हैं। 

रील बनाने वालों को बचाने में हादसा
जानकारी के अनुसार नववर्ष मनाने के लिए कुछ लोग हाइवे पर वीडियो और फोटो शूट कर रहे थे। इन्हीं लोगों के बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर दो बाइक पर पलट गया।जिसमें मां बेटे और एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतकों में 65 वर्षीय महिला रेशम देवी, उसका बेटा 40 वर्षीय विजय पाल और 33 वर्ष के रामवीर सिंह की मौत हो गई।पुलिस अब इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

क्या कहती है पुलिस
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ट्रक आगरा की तरफ से आ रहा था, जो मोटर साइकिल को बचाने में पलट गया। इसके नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गई है।पुलिस और प्रशासन ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।इस पूरे मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Also Read

छोड़ने के एवज में मांगे 20 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

3 Jan 2025 04:57 PM

हाथरस टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर जिओ फाइबर मैनेजर का अपहरण : छोड़ने के एवज में मांगे 20 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

हाथरस की जिओ फाइबर मैनेजर का अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण किया गया है... और पढ़ें