हाथरस की जिओ फाइबर मैनेजर का अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण किया गया है...
टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर जिओ फाइबर मैनेजर का अपहरण : छोड़ने के एवज में मांगे 20 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
Jan 03, 2025 20:54
Jan 03, 2025 20:54
यह है पूरा मामला
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला नवलनगर निवासी अभिनव भारद्वाज रिलायंस जिओ फाइबर में बतौर एरिया मैनेजर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि 31 तारीख की दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर से सिकंदराराऊ की कहकर निकले थे। करीब शाम को सात बजे परिवार के लोगों ने बात हुई थी। जिसके बाद अभिनव भारद्वाज की अपने सहकर्मियों से 8 बजे बात हुई थी। करीब 9 बजे के बाद अभिनव के मोबाईल नंबर से कॉल आता है और खुद कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग का किडनैपर बताकर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग करता है।
पत्नी ने पुलिस से मांगी मदद
पत्नी स्वीट भारद्वाज का कहना है कि मैं दिल्ली के सोनिया बिहार की रहने वाली हूं। फिलहाल में हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित नवलनगर कॉलोनी में रह रही हूं। मेरे पति अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। किडनैपर ने खुद को दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया और अभिनव को छोड़ने के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पत्नी ने कहा कि वह मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती,लेकिन पुलिस के सहयोग से अपने पति को सकुशल वापस लाना चाहती है।
पुलिस का बयान
वहीं इस पूरे मामले में एएसपी हाथरस का कहना है कि एक अपरहण का मामला सामने आया है। इस कोतवाली हाथरस गेट पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस अपरहण को लेकर पुलिस की कई टीमें लगाई हैं। जल्द ही घटना का सफल आवरण कर लिया जाएगा।
किडनैपर और अभिनव भारद्वाज की पत्नी के बीच की बातचीत
टिल्लू ताजपुरिया गैंग के किडनैपर और अभिनव भारद्वाज की पत्नी के बीच फोन पर बातचीत में कहा कि तुम्हारे बंदे की किडनैपिंग हो चुकी है। प्रद्युम्न को कई बार फोन किया है। मैं टिल्लू ताजपुरिया गैंग से मोंटी बात कर रहा हूं। तुम्हारे बंदे की किडनैपिंग हो चुकी है,पेमेंट का इंतजाम कर लो। नहीं तो तुम्हारे बंदे को पर्सनल भेज देते है। दो दिन का टाइम दे रहे है, बंदा दिल्ली में ही है। टिल्लू ताजपुरिया गैंग का नाम सुना है, यूट्यूब सर्च कर लियो। मोंटी दोसो मेरा नाम है। 15 साल से जेल से फरार हूं। हाथरस के बंदे ने इसकी किडनैपिंग दी थी। बंदा किडनैप हो चुका है, 20 लाख रुपये का अरेंजमेंट कर लो,बंदा मिल जाएगा। नहीं चाहिए तो नरेला से सुबह बंदे की लाश उठा लेना।
Also Read
5 Jan 2025 06:31 PM
अलीगढ़ पुलिस ने चार शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया है। और पढ़ें