उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भाई की मौत के बाद देवर विधवा भाभी का शारीरिक शोषण करता रहा। जिससे वह तीन महीने की गर्भवती हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने धमकाकर कोर्ट मैरिज करा दी। देवर ने शादी के बाद से ही उसे...
Hathras News : विधवा भाभी का किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने के बाद कोर्ट मैरिज, अब मुकदमा...
Dec 24, 2024 10:05
Dec 24, 2024 10:05
क्या है पूरा मामला
कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति की मौत के बाद देवर ने शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण किया और उससे तीन माह की गर्भवती हो गई।इस बात की जानकारी होने के बाद उसका गर्भपात कराने की कोशिश की गई। महिला का कहना है कि उसकी शादी कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक से हुई थी। कुछ समय बाद पति की बीमारी के चलते मौत हो गई। उसके बाद उसका देवर शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इससे वह तीन महीने की गर्भवती हो गई। जब इस बात की शिकायत महिला ने की तो आरोपियों ने उसे डराया धमकाया और परिवार के लोगों ने धमकाकर कोर्ट मैरिज कर दी।
बंधक बनाकर रखने का आरोप
पीड़ित महिला का यह भी कहना है कि उसे कासगंज जिले में एक सुनसान जगह पर बंधक बनाकर रखा गया था। वहां उसे पीटा गया और जूस में मिलाकर दवाई पिलाई गई। गर्भपात कराने की कोशिश की गई। हालत बिगड़ने पर उसे महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
Also Read
24 Dec 2024 09:53 PM
सीडीओ ने बताया कि सरकार ने 'एग्री स्टैक' के सहयोग से किसानों के डेटा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संरक्षित करने का निर्णय लिया है। यह पहल पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सही किसानों तक पहुंचाने के लिए की गई है। और पढ़ें