संभल बवाल मामला : उपद्रव में शामिल सात आरोपी गिरफ्तार, इससे पहले पुलिस 42 आरोपियों भेज चुकी है जेल 

उपद्रव में शामिल सात आरोपी गिरफ्तार, इससे पहले पुलिस 42 आरोपियों भेज चुकी है जेल 
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Dec 25, 2024 01:20

संभल कोतवाली पुलिस ने हाल ही में हुए उपद्रव में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस का दावा है कि ये आरोपी...

Dec 25, 2024 01:20

Sambhal News : संभल कोतवाली पुलिस ने हाल ही में हुए उपद्रव में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस का दावा है कि ये आरोपी 24 नवंबर को जामा मस्जिद के नजदीक हुए बवाल में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है जिसमें उन्होंने अपने जुर्म को स्वीकार किया। हालांकि पुलिस को इनके कब्जे से कोई सामग्री नहीं मिली। एसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बवाल के दौरान खींची गई तस्वीरों के आधार पर की गई और गिरफ्तारियां उन्हीं तस्वीरों की मदद से की गईं। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस पहले 42 आरोपियों को भेज चुकी है जेल
एसपी कुष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें शोएब, सुजाउद्दीन उर्फ सज्जू, आजम खान, जावेद अख्तर, शाहद, मुस्तफा हसन और अजहरूद्दीन शामिल हैं। ये सभी आरोपी उपद्रव में शामिल थे और पुलिस की पूछताछ में इस बात को स्वीकार भी किया है। इसके अलावा पुलिस पहले ही 42 आरोपियों को  जेल भेज चुकी है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस अब उपद्रवियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और गिरफ्तारियां जारी हैं।

संभल में जामा मस्जिद के नजदीक हुआ था बवाल
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के नजदीक हुए इस उपद्रव में पथराव, फायरिंग और वाहनों को जलाने की घटनाएं हुई थीं। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और जामा मस्जिद के नजदीक हालात को काबू किया। लेकिन इसके बाद नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा इलाकों में पुलिस पर फिर से पथराव और फायरिंग की गई। पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि आगे से ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Also Read

100 साल पुराने कुएं की खुदाई के दौरान फिर तनाव, हिंदू पक्ष ने की पूजा की मांग, पुलिस तैनात

25 Dec 2024 12:22 PM

संभल संभल शिव मंदिर : 100 साल पुराने कुएं की खुदाई के दौरान फिर तनाव, हिंदू पक्ष ने की पूजा की मांग, पुलिस तैनात

संभल जिले में पुरातत्व से जुड़े नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में कार्तिकेय महादेव मंदिर के 46 साल बाद खुलने के बाद से मंदिर परिसर में कुएं और कूप मिलने का सिलसिला जारी है। और पढ़ें