अलीगढ़ में आटे में पत्थर का पाउडर मिलाकर बेचने के खेल का पर्दाफाश : आटा फैक्ट्री सील, FDA ने लिये पांच नमूने
Nov 04, 2024 22:52
Nov 04, 2024 22:52
- आटे व तेल बेचने का नहीं कराया था एफडीए में रजिस्ट्रेशन
- पहले भी पकड़ा जा चुका है मिलावटी आटा
- स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है मिलावटी आटा
Aligarh news : अलीगढ़ में FDA की छापामारी में आटे में सेलखड़ी और सरसों के तेल में मिलावट के बड़े खेल का पर्दाफाश किया है । थाना दादों इलाके के आलमपुर फतेहपुर में मिलावट का यह कारोबार पकड़ा गया है । यहां आटा चक्की व स्पेलर पर छापा मार कार्रवाई की गई । जिसमें यहां करीब 2000 किलो सेलखड़ी मिश्रित आटा और 220 लीटर सरसों तेल में मिलावट का मामला पकड़ा गया । एफडीए की टीम ने मिलावटी सामग्री जब्त करते हुए प्रतिष्ठान को सील कर दिया है । वहीं दुकान से करीब 40 किलो सेलखड़ी भी मिली है।
आटे व तेल बेचने का नहीं कराया था एफडीए में रजिस्ट्रेशन
आटे और सरसों के तेल का यह मिलावटी कारोबार राशिद अयूब खान द्वारा चलाया जा रहा था। एफडीए की टीम ने सोमवार को छापा मारा। मौके से आटे और तेल का कारोबार पाया गया। इसका लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन एफडीए विभाग द्वारा नहीं लिया गया था। मौके पर सेलखड़ी भी पाई गई । एफडीए की टीम ने आटा का एक, सेलखड़ी का एक व सरसों के तेल का तीन नमूने सहित कुल पांच नमूना लिया गया । वहीं मौके से सेलखड़ी मिश्रित आटे के 45 किलो के बैग बरामद किये । 220 लीटर सरसों का तेल भी जब्त किया गया । आटा फैक्ट्री के साथ स्पेलर को भी सीज किया गया। एफडीए की टीम नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
पहले भी पकड़ा जा चुका है मिलावटी आटा
एफडीए की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह तोमर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रिऐश सिंह, त्रिभुवन नारायण एवं सुनील शर्मा शामिल थे। सेलखड़ी मिश्रित आटा पकड़े जाने का जिले में तीसरा मामला है। इससे पहले ताला नगरी और इगलास में एफडीए की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर मिलावटी आटा जब्त किया था। यहां चलने वाली फैक्ट्री भी बंद कराई गई थी। हरदुआगंज के तालानगरी में पंचवटी गोल्ड नाम से मिलावटी आटा पकड़ा गया था।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है मिलावटी आटा
एफडीए टीम के त्रिभुवन नारायण ने बताया कि आटे में सफेदी लाने और चमकदार बनाने के लिए सिलखड़ी पाउडर का इस्तेमाल होता है। आटे में लगभग 15 प्रतिशत तक सेलखड़ी मिलाई जाती है। इस तरह के आटे का सेवन करना हानिकारक है। इससे किडनी, लीवर और आंतों को नुकसान पहुंचता है। यहां आटे का पैकेजिंग कब से की जा रही थी और यह आटा कहां- कहां बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।