Azamgarh News : मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने लगाई आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी फारेंसिक टीम

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने लगाई आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी फारेंसिक टीम
UPT | फाइल फोटो।

Nov 05, 2024 01:07

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मकान में सिलेंडर ब्लास्ट से चारों तरफ अफरा - तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर ....

Nov 05, 2024 01:07

Azamgarh News : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मकान में सिलेंडर ब्लास्ट से चारों तरफ अफरा - तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना दमकल की टीम एवं पुलिस को दी। पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि मानसिक रूप से बीमार घरेलू व्यक्ति ने आग लगाई जिसके चलते ये घटना हुई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन पुलिस अपनी जांच कटटर रही है। मौके पर फारेंसिक टीम भी बुलाई गई है।



घटना में कोई हताहत नहीं
नगर कोतवाली क्षेत्र के धर्मूनाला का रहने वाले मो. अजीम जिसे लोगों ने मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। सोमवार की रात लगभग 9.30 बजे उसने घर में रखे सिलिंडर को खोलकर उसमें आग लगा दी। जिससे सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन

घर को पहुंचा नुकसान
सूचना मिलते ही एसपी सिटी शैंलेंद्र लाल, फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि अगल बगल के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि मो. अजीम मानसिक रूप से बीमार है। वह पहले भी इस तरह की घटना कर चुका है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घर को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें : ददरी मेला 2024 : महर्षि भृगु की तपोस्थली पर भव्य आयोजन, 5 अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था भी की गई
 

Also Read