अलीगढ़ में दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फिलहाल दारोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है।
Aligarh News : फैसले के नाम पर दारोगा ने मांगी 20 हजार रुपये की रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर बैठी जांच
Jun 15, 2024 01:07
Jun 15, 2024 01:07
- फैसले के नाम पर मांगे 20 हजार रुपये
- दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू
फैसले के नाम पर मांगे 20 हजार रुपये
चौगानपुर इलाके में 10 - 12 दिन पहले एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने थाने में मारपीट और छेड़खानी की तहरीर दी थी, हालांकि गांव के लोगों ने आपस में बैठकर इसका फैसला करवा दिया था, हालांकि थाने के दारोगा ताहिर अहमद ने फैसले को नहीं माना और मुकदमा दर्ज किए जाने की चेतावनी दी। हरदुआगंज के समाजसेवी संजय चौहान ने बताया कि दारोगा ताहिर अहमद ने फैसले के नाम पर दूसरे पक्ष से बीस हज़ार रुपये देने की डिमांड कर दी । समाजसेवी संजय चौहान ने लिफाफे में आपसी फैसले की कॉपी के साथ तीन हज़ार रुपये दारोगा को दिये, लेकिन दारोगा ताहिर अहमद नहीं माना और वह संजय चौहान से 17 हज़ार रुपए देने का दबाव बनाने लगा। वहीं संजय चौहान ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को कर दी और रिश्वत लेने का सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि दारोगा ताहिर अहमद को हटाया जाए और ईमानदार पुलिसकर्मी को रखा जाए।
दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू
वहीं, घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी अतरौली अकमल खान ने बताया कि शुक्रवार को दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसमें यह दिखाया गया कि वह रिश्वत ले रहा है। इस संबंध में मेरे द्वारा जांच की आख्या तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है और इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें