Kasganj News : 12 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

12 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
UPT | कासगंज पुलिस अधिकारी

Sep 22, 2024 02:43

जनपद कासगंज में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जहां सितंबर माह में 12 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है...

Sep 22, 2024 02:43

Kasganj News : जनपद कासगंज में पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। जहां सितंबर माह में 12 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही अन्य की तलाश की जा रही है।



हम आप को बता दें कि जनपद कासगंज में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में माह सितंबर-2024 में 12 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किये गये है। जिनमें थाना सोरों पर मु0अ0सं0- 445/24 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट में 05 अपराधी एवं थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 325/24 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट में 07 अपराधियों के खिलाफ पंजीकृत कर प्रभावी कार्यवाही की गयी है। पंजीकृत अभियोगों में 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है जो जिला कारागार कासगंज में निरूद्ध है। सभी अपराधी जानलेवा हमले, हत्या के प्रयास, शातिर वाहन चोर एवं चोरी के वाहनों का व्यापार व चोरी एवं लूट के शातिर अपराधी है जो गिरोह बनाकर संगठित रूप से अपराध कारित करते है। अभियुक्तगण के खिलाफ पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है । 

अपराधियों के नाम इस प्रकार है
थाना पटियाली 
1. जगमोहन पुत्र संतोष सिंह नि0 गढ़िया नरसू थाना पटियाली कासगंज । 
2. अमित भदौरिया पुत्र अजब सिंह ग्राम भाऊपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । 
3. बीटू पुत्र नन्नू सिंह नि0 नगला थनी थाना ढोलना जनपद कासगंज । 
4. विजय पुत्र गिरीश चन्द नि0 सुन्नगढ़ी कस्बा व थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज । 
5. हरविन्दर पुत्र विजय सिंह नि0 ग्राम बबनपुरा थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज । 
6. सोनू पुत्र विनोद नि0 नगला मेवाराम थाना जैथरा जनपद एटा । 
7. रनजीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम खवा थाना जैथरा जनपद एटा ।

थाना सोरों
8. सरजू पुत्र रामभजन नि0 ग्राम रजपुरा थाना नया गांव जनपद एटा । 
9. राजकुमार पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम गौडा थाना पटियाली जनपद कासगंज । 
10. सरवन पुत्र देशराज नि0 रजपुरा थाना नया गांव जनपद एटा । 
11. रवि पुत्र भरत सिंह नि0 उपरोक्त ।  
12. अजब सिंह पुत्र रामभरोसे नि0 उपरोक्त ।

Also Read

 चौराहे से 50 मीटर की परिधि में ई-रिक्शा खड़ा करना प्रतिबंधित, ई-रिक्शा चालकों के लिए 12 रूट निर्धारित

21 Sep 2024 07:57 PM

अलीगढ़ जाम से बचाने की नगर निगम की कवायद : चौराहे से 50 मीटर की परिधि में ई-रिक्शा खड़ा करना प्रतिबंधित, ई-रिक्शा चालकों के लिए 12 रूट निर्धारित

शहर में अव्यस्थित ई रिक्शों के चौराहे पर खड़े होने के कारण आम नागरिकों को जाम जैसी परेशानी जूझना पड़ता है। इससे निज़ात दिलाने के लिये नगर निगम कवायद कर रहा है। और पढ़ें