काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर मनाया गया शताब्दी समारोह, प्रदेश के राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना रहे कार्यक्रम में मौजूद
Kasganj News : काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर मनाया गया शताब्दी समारोह, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन...
Aug 10, 2024 00:04
Aug 10, 2024 00:04
मंत्री ने कॉलेज प्रांगण में किया वृक्षारोपण
आपको बता दें, वहीं इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने पर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए। और सभी के उज्ज्वबल भविष्य कि कामना की। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
लगाए गए पेड़ों का खयाल रखना चाहिए
वहीं उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि आज के ही दिन वीर क्रांतिकारियों ने मिलकर ट्रेन एक्शन प्लान बनाकर भारत की संपत्ति को बचाने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम देते हुए 4679 रुपये लूटकर भारत की सम्पत्ति को बचाने का काम किया। और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वहीं जनपद में हर वर्ष लाखों पेड़ लगाने के बाद भी हर वर्ष पेड़ कम होने पर मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि मैं जाकर देखूंगा कि पेड़ कहाँ लग रहे हैं। पेड़ उस जगह लगाने चाहिए जहां पानी वगैरा की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। और लगाए गए पेड़ों का खयाल भी रखना चाहिए।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें