उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Nov 23, 2024 06:30

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

Nov 23, 2024 06:30

यूपी के 71 महाविद्यालयों को मिला राजकीय दर्जा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक में उच्च शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले लिए गए। प्रदेश में 71 नवनिर्मित-निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दी गई है। ये निर्णय प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि वर्तमान में प्रदेश में 171 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की। अखिलेश ने लिखा- उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा में मेट्रो एक्वा लाइन का होगा विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को मंत्री परिषद् की बैठक की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-'पांच' (V) तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के 9 शहरी विकास प्राधिकरणों के विस्तारीकरण के लिए सीड कैपिटल मुहैया कराने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के 369 आवेदकों को मिलेगा आशियाना
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण कराने वाले असफल आवेदकों की अब लॉटरी लगेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लंबे अरसे से इंतजार कर रहे आवेदकों की मांग का संज्ञान लेते हुए प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लॉटरी कराने के आदेश दिये हैं। जिसके तहत 10 दिसम्बर, 2024 को प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी लॉन में लॉटरी कराकर आवेदकों को आवास आवंटित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि शारदा नगर विस्तार व बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण खोला गया था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में पर्यटन स्थलों के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यह सेवा लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के बीच शुरू होगी, जिससे पर्यटकों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। 25 नवंबर, 2024 से शुरू होने वाली इस सेवा से सड़क मार्ग से चार से साढ़े चार घंटे में होने वाली यात्रा अब केवल एक घंटे में पूरी हो सकेगी। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए प्रति व्यक्ति किराया पांच हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इस योजना को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

दिसंबर में होगी रेलवे की तीन बड़ी भर्तियों की परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब-इंस्पेक्टर (SI), जूनियर इंजीनियर (JE), और तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। यह संशोधित परीक्षा कार्यक्रम CEN 01/2024 (RPF SI), CEN 03/2024 (JE और अन्य) और CEN 02/2024 (तकनीशियन) के तहत लागू होगा। जिन उम्मीदवारों ने इन भर्तियों के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर पूरी अधिसूचना देख सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ एसआई, जेई, तकनीशियन और अन्य पदों के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read