कासगंज में दर्दनाक हादसा : घर में जिंदा जल गईं दो मासूम बहनें, परिवार में मचा कोहराम, जानें पूरा मामला

घर में जिंदा जल गईं दो मासूम बहनें, परिवार में मचा कोहराम, जानें पूरा मामला
UPT | मौके पर पहुंची पुलिस।

Jan 09, 2025 23:20

जनपद कासगंज में आग का कहर देखने को मिला है। जहां घर के छप्पर में लगी अचानक आग में 02 मासूम बच्चियों को जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना...

Jan 09, 2025 23:20

Kasganj News : जनपद कासगंज में आग का कहर देखने को मिला है। जहां घर के छप्पर में लगी अचानक आग में 02 मासूम बच्चियों को जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल , एसडीएम कोमल पावर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। वही मृतक मासूम बच्चियों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।



क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के ग्राम नगरिया का है जहां मोहर सिंह के घर के छप्पर में किसी अज्ञात कारण से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बिकराल रूप ले लिया। जिसमें दो सगी बहनों की जिंदल जलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि मोहर सिंह अपने खेतों पर गए हुए थे। लेकिन उनकी दो बच्चियां राधिका 05 बर्ष और नंदनी 01 बर्ष घर पर अकेली थी। और वहीं एक भैंस भी बंधी हुई थी।
  शाम के समय अचानक घर के छप्पर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बिकराल रूप ले लिया। घर में आग लगने की सूचना जैसे ही गांव वालों को हुई तो आग को गांव वालों द्वारा काफी बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक दोनों मासूम बच्ची जिंदा जल गई। फिलहाल पुलिस ने मासूम बच्चियों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महाकुंभ 2025, साढ़े पांच एकड़ में फैली टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर...
 

Also Read

कोहरे का फायदा उठाकर पेट्रोल पंप लूटने वाले गैंग लीडर सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

10 Jan 2025 02:58 PM

अलीगढ़ जेल से छूटते ही वारदात के लिए बनाता था नया गैंग : कोहरे का फायदा उठाकर पेट्रोल पंप लूटने वाले गैंग लीडर सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

घने कोहरे का फायदा उठाकर पेट्रोल पंप लूटने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए हरदुआगंज पुलिस ने पांच शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार किये हैं। और पढ़ें