घने कोहरे का फायदा उठाकर पेट्रोल पंप लूटने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए हरदुआगंज पुलिस ने पांच शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार किये हैं।
जेल से छूटते ही वारदात के लिए बनाता था नया गैंग : कोहरे का फायदा उठाकर पेट्रोल पंप लूटने वाले गैंग लीडर सहित पांच बदमाश गिरफ्तार
Jan 10, 2025 14:58
Jan 10, 2025 14:58
- मुठभेड़ में बदामाशों को किया गिरफ्तार
- बदमाशों से 22 हजार रुपये किये बरामद
- गैंग लीडर जाहिद खान का रहा है आपराधिक इतिहास
मुठभेड़ में बदामाशों को किया गिरफ्तार
अतरौली क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने जानकारी दी कि हरदुआगंज पुलिस कलाई बम्बा क्षेत्र में रात के समय वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, कलाई गांव की तरफ से पांच संदिग्ध व्यक्ति एक ही बाइक पर आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गैंग लीडर जाहिद खान घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने जाहिद और उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों से 22 हजार रुपये किये बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और नकदी बरामद की है। जिसमें पांच तमंचे, जिंदा कारतूस, एक बाइक, लूट के 22,000 रुपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने अलीगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों को लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया। इनमें थाना बरला, अतरौली और हरदुआगंज क्षेत्र की घटनाएं शामिल हैं।
गैंग लीडर जाहिद खान का रहा है आपराधिक इतिहास
गैंग लीडर जाहिद खान शातिर अपराधी है, जिसका कई जिलों में लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस के अनुसार, वह जेल से छूटने के बाद तुरंत नया गैंग बनाता था और नई उम्र के लड़कों को शामिल कर अपराध को अंजाम देता था। जाहिद के गिरोह का तरीका था कि घने कोहरे का फायदा उठाकर कम दृश्यता वाले इलाकों में पेट्रोल पंपों पर हमला करते और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते।
पेट्रोल पंप लूटने की कर रहे थे साजिश
गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे मुठभेड़ से पहले भी पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। कोहरे के मौसम में उनकी वारदातें अधिक बढ़ जाती थीं। पुलिस ने बताया कि गिरोह को विश्वास था कि कम दृश्यता के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकेगी। मुठभेड़ में घायल गैंग लीडर जाहिद को पुलिस ने तत्काल ठाकुर मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हरदुआगंज पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने किन-किन अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। इसके साथ ही, गैंग के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश भी जारी है।
Also Read
10 Jan 2025 03:31 PM
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रैक्टर ट्राली में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक पुलिया से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की... और पढ़ें