पटियाली थाना क्षेत्र के दरियावगंज इलाके में गंगा स्नान करके वापस घर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा गिरी। दुर्घटना में 7 बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो गई है...
कासगंज हादसे में सिपाही की बहादुरी : डूबते लोगों की बचाई जान, तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ था हादसा
Feb 24, 2024 19:28
Feb 24, 2024 19:28
- गंगा स्नान से वापस लौट रहे थे श्रद्धालु
- संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
- यूपी पुलिस के सिपाही ने दिखाई बहादुरी
आवाज सुनकर गया सिपाही
आपको बता दें कि पटियाली थाना क्षेत्र के दरियावगंज इलाके में गंगा स्नान करके वापस घर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा गिरी। दुर्घटना में 7 बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो गई है। यूपी पुलिस का एक जाबांज सिपाही सुरेंद्र सिंह जो PRB टू व्हीलर 3676 पर तैनात था, वह घटना स्थल से गुजर रहा था। उसने देखा कि कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली को उठाने का प्रयास कर रहे हैं और बचाव-बचाव की आवाज लगा रहे हैं। तब सिपाही अपने साथी के साथ भरे तालाब में कूद पड़ा और सभी के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली को उठाया।
निभाया अपना फर्ज#Kasganj: जिले के दरियागंज क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिरने की घटना में हुई 24 लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद यूपी पुलिस के सिपाही की तत्परता और उसकी बहादुरी की चर्चा हो रही है। सिपाही ने आधा दर्जन लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान को बचाया। @kasganjpolice pic.twitter.com/9tUZQmZn5V
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) February 24, 2024
सिपाही सुरेंद्र का कहना है कि ज्यादातर लोग मृत अवस्था में निकले, लेकिन जो घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। उसने ट्रैक्टर-ट्राली में फंसे लगभग आधा दर्जन लोगों की जान बचाई। सिपाही सुरेंद्र की बहादुरी की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।
Also Read
17 Dec 2024 03:54 PM
हाथरस जिले में शहर के बीचों-बीच एक पेंट्स के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। पेंट्स और कैमिकल में लगी आग ने जल्दी ही विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। और पढ़ें