Farrukhabad News: बैंक में RTGS करने गए ग्राहक-प्रबंधक के बीच हुई हाथपाई, कारोबारी का छीना मोबाइल, बीजेपी नेता ने कराया समझौता

बैंक में RTGS करने गए ग्राहक-प्रबंधक के बीच हुई हाथपाई, कारोबारी का छीना मोबाइल, बीजेपी नेता ने कराया समझौता
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 17, 2024 17:24

फर्रुखाबाद के एक बैंक में RTGS के लिए पहुंचे ग्राहक और बैंक प्रबंधक के बीच किसी विवाद के चलते हाथपाई हो गई। मामले ने तूल तब पकड़ा जब दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान ग्राहक का मोबाइल फोन छीन लिया गया।

Dec 17, 2024 17:24

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बैंक में आरटीजीएस करने गए फर्नीचर कारोबारी की बैंक प्रबंधक से हाथापाई हो गई। इस दौरान बैंक प्रबंधक ने ग्राहक का मोबाइल फोन छीन लिया। मारपीट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बीजेपी नेता ने प्रबंधक और कारोबारी के बीच समझौता करा दिया।

कादरीगेट थाना क्षेत्र स्थित चिंतामणि स्ट्रीट निवासी अमित गुप्ता फर्नीचर कारोबारी हैं। उनकी पत्नी छाया गुप्ता का अमेठी जदीद स्थित बैंक ऑफ बदौड़ा में खाता है। अमित गुप्ता पत्नी के नाम का चेक लेकर आरटीजीएस करने गए थे। प्रबंधक ने जिसके नाम पर चेक है, उस ग्राहक को बुलाने को कहा। अमित ने पत्नी छाया को भी बुला लिया। 

मोबाइल छीनने पर बढ़ा विवाद 
पत्नी जब बैंक में आई थी अमित मोबाइल से वीडियो बनाते हुए अंदर गए। प्रबंधक ने बैंक के अंदर का वीडियो बनाने से मना किया। दोनों के बीच विवाद हो गया, और हाथपाई शुरू हो गई। प्रबंधक ने अमित का मोबाइल छीन लिया। यह पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रबंधक ने गेट बंद कराकर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बीजेपी नेता ने कराया समझौता 
बीजेपी नेता मोहन अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने प्रबंधक और कारोबारी का समझौता करा दिया। अमित के भाई कपिल गुप्ता व्यापारी थे। उनका इसी शाखा में 35 लाख रूपए बकाया था। कुछ महीने पहले हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई थी। तब से खाते में पैसा जमा नहीं किया गया। प्रबंधक ने लोन जमा करने को कहा, तो मामला बढ़ गया।

Also Read

आईआईटी से सेन्ट्रल स्टेशन तक हुई मेट्रो की टेस्ट रनिंग, अप और डाउन लाइन पर दौड़ी मेट्रो

17 Dec 2024 08:07 PM

कानपुर नगर कानपुर मेट्रो: आईआईटी से सेन्ट्रल स्टेशन तक हुई मेट्रो की टेस्ट रनिंग, अप और डाउन लाइन पर दौड़ी मेट्रो

कानपुर मेट्रो निर्माण कार्य को लेकर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आज कानपुर मेट्रो ट्रेन पहली बार टेस्ट रन के दौरान मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंची। ‘अप-लाइन‘ और ‘डाउनलाइन‘ दोनों ही लाइनों पर मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया। और पढ़ें