उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी...
पति ही निकला पत्नी और दो बेटियों का कातिल : हत्याकांड में प्रेमिका ने भी दिया था साथ, ऐसे हुआ खुलासा
Dec 08, 2024 23:06
Dec 08, 2024 23:06
16 दिन बाद हुई शव की पहचान
महिला का शव 19 नवंबर को थाना ढोलना क्षेत्र के मारूपपुर रोड के किनारे मिला था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। 5 दिसंबर को महिला के शव की पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित आदर्शनगर कॉलोनी की निवासी बबिता (35), पुत्री राजकुमार के रूप में हुई। पहचान के बाद, बबिता के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस की जांच में थाना ढोलना की पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा किया।
बेटियों को ऐसे लगाया ठिकाने
आरोपी ने चतुर योजना के तहत इस अपराध को अंजाम दिया। पत्नी की हत्या के बाद उसने उसकी लाश को छिपा दिया, लेकिन अब बेटियां उसकी योजना में बाधा बन गई थीं। एसपी अपर्णा रजत कौशिक के अनुसार, आरोपी ने अपनी 11 वर्षीय मानन्या और 7 वर्षीय अनन्या बेटियों को गाड़ी में घुमाने के बहाने साथ ले लिया। उसकी प्रेमिका भी उसके साथ थी। दोनों ने बच्चियों का गला दबाकर उन्हें मार डाला और फिर उनके शवों को अलग-अलग झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस का बयान
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपी पति अभिषेक और उसकी प्रेमिका मुस्कान ने 18 नवंबर की रात को बबीता की हत्या की। इसके अगले दिन, 19 नवंबर की रात को, दोनों ने बबीता की बेटियों मानन्या (11) और अनन्या (7) को भी मारा। एक बेटी की हत्या सिकंदरपुर इलाके में और दूसरी की हत्या सहावर क्षेत्र में की गई। पुलिस ने दोनों बच्चियों के कंकाल को बरामद कर लिया है, जिससे इस हत्याकांड की गंभीरता और बढ़ गई है।
प्रेमिका के साथ मिलकर की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने स्वीकार किया कि पत्नी बबीता के साथ उसके बीच लगातार गंभीर विवाद होते थे। इन तनावों का मुख्य कारण था उसका अवैध प्रेम संबंध। आरोपी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को हटाने की एक योजना बनाई। योजना के अनुसार, 18 नवंबर की रात अभिषेक और उसकी प्रेमिका मुस्कान ने बबीता को कार में घुमाने के बहाने बाहर निकाला और सुनसान जगह पर चाकू व ईंट पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
Also Read
12 Dec 2024 12:32 PM
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें