जेल में अब्बास अंसारी से म‍िली पत्‍नी निकहत : मुख्‍तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था बेटा, भाई उमर ने भी की मुलाकात

मुख्‍तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था बेटा, भाई उमर ने भी की मुलाकात
UPT | भाई से म‍िलने पहुंचा उमर अंसारी

Apr 02, 2024 20:13

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल में बंद उसका बेटा पैरोल ना म‍िलने के कारण जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था। वहीं पूरा परिवार मुख्‍तार की मौत के बाद अंत‍िम संस्‍कार की प्रक्र‍िया में लगा हुआ था। जिसके चलते पहली बार...

Apr 02, 2024 20:13

Kasganj News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल में बंद उसका बेटा पैरोल ना म‍िलने के कारण जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था। वहीं पूरा परिवार मुख्‍तार की मौत के बाद अंत‍िम संस्‍कार की प्रक्र‍िया में लगा हुआ था। जिसके चलते पहली बार अब्‍बास अंसारी की पत्‍नी निकहत अंसारी अपने पति से मिलने कासगंज जेल पहुंची। उसके साथ अब्‍बास अंसारी के छोटे भाई उमर अंसारी ने भी मुलाकात की। 

दोपहर में हुई मुलाकात
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद मंगलवार को उसके बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत पति से मिलने कासगंज जेल पहुंची। वहीं इस दौरान निकहत के साथ मुख्‍तार अंसारी का छोटा बेटा और अब्बास का छोटा भाई उमर अंसारी भी मौजूद रहा। बताया गया क‍ि जेल प्रशासन ने दोनों को मुलाकात के ल‍िए दोपहर का समय दिया था। जेल में मिलने को लेकर अब्बास के भाई उमर अंसारी ने बताया क‍ि दोपहर 1:30 बजे बड़े भाई से मिलवाएंगे. उनसे मिलने के बाद ही हम कुछ और बताया जाएगा।

पिता को याद कर खूब रोया अब्बास
बता दें क‍ि मुख़्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी यूपी की मऊ विधानसभा सीट से विधायक है। साथ ही उसे पिछले साल चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया था। जहां अब्बास अंसारी ने पिता के जनाज़े में शामिल होने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी पैरोल की अर्जी कोर्ट में मंजूर नहीं हो पाई थी। जिसकी वजह से वह आखिरी समय में पिता के दीदार नहीं कर पाया था। बताया गया क‍ि पिता के मौत के बाद अब्बास अंसारी ने कुछ देर के लिए अपनी पत्नी निकहत से बात की थी। उसने पत्नी से पिता के जनाजे और उन्हें दफन किए जाने की जानकारी ली थी। बताया गया क‍ि जेल में पत्नी और भाई से मुलाकात करने के बाद वो काफी बैचेन हो उठा। पिता को याद करके वह खूब रोया। छोटे भाई उमर अब्‍बास ने बताया क‍ि बड़े भाई पिता को बहुत याद कर रहे हैं। 

जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था बड़ा बेटा
बता दें कि गुरुवार को माफ‍िया डॉन मुख़्तार अंसारी की हार्ट अटैक से बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। जिसके बाद बड़े बेटे अब्‍बास अंसारी को जेल से बाहर आने और जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में पैरोल की अर्जी दाखिल की गई थी। लेक‍िन छुट्टी होने के कारण उसको पैरोल नहीं म‍िल पाई थी। इसके चलते वह अपने प‍िता के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाया था। वहीं शनिवार को मुख्‍तार अंसारी के शव को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे। वहीं इस दौरान जेल में बंद मुख्‍तार के बेटे अब्‍बास से भी परिवार के लोग नहीं मिल पाए थे। जो अब पहली बार जेल में अब्‍बास से म‍िलने पहुंचे। 
 

Also Read

खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के लिए 23 नवंबर को अलीगढ़ में विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू

22 Nov 2024 06:50 PM

अलीगढ़ UP By Election 2024 : खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के लिए 23 नवंबर को अलीगढ़ में विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू

खैर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को प्रातः 8 बजे से धनीपुर मंडी समिति में शुरू होगी।जिसको लेकर यातायात में डायवर्जन किया गया है। और पढ़ें