खैर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को प्रातः 8 बजे से धनीपुर मंडी समिति में शुरू होगी।जिसको लेकर यातायात में डायवर्जन किया गया है।
UP By Election 2024 : खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के लिए 23 नवंबर को अलीगढ़ में विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू
Nov 22, 2024 18:50
Nov 22, 2024 18:50
- इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन प्लान
- नो-ट्रैफिक जोन भी लागू रहेगा
डायवर्जन प्लान के मुख्य बिंदु:
1. कानपुर/एटा मार्ग: बोनेर तिराहे से शहर की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बोनेर तिराहे से खैरेश्वर चौराहा होकर गंतव्य तक जा सकेंगे।
2. आगरा/हाथरस मार्ग: सासनीगेट होकर आने वाले भारी वाहन और बसें आगरा पुल के नीचे से डायवर्ट की जाएंगी।
3. मथुरा मार्ग: सासनीगेट होकर शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को मथुरा पुल के नीचे से बाईपास की ओर भेजा जाएगा।
4. सारसौल चौराहा: शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को नादा पुल, पुराना बाईपास, और नगला पटवारी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
5. अतरौली/नरौरा मार्ग: अतरौली चौराहे से आने वाले वाहन छर्रा/गंगीरी होते हुए एटा/कासगंज की ओर भेजे जाएंगे।
6. कमालपुर कट: कमालपुर कट से एटा चुंगी चौराहे की ओर जाने वाले वाहन हाईवे से डायवर्ट किए जाएंगे।
7. महेशपुर तिराहा: भारी वाहनों को एफएम टावर, बरौला बाईपास होते हुए अन्य मार्गों पर भेजा जाएगा।
8. नौरंगाबाद पुल: डीएवी कॉलेज नौरंगाबाद से एटा चुंगी की ओर जाने वाले वाहनों को दुबे पड़ाव या रेलवे स्टेशन की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
9. क्वार्सी चौराहा: एटा चुंगी की ओर जाने वाले वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगे।
10. हरदुआगंज मार्ग: बिजडम गंदा नाला कट से ओजोन सिटी बाईपास होकर डायवर्जन लागू रहेगा।
नो-ट्रैफिक जोन भी लागू रहेगा
बोनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे तक क्षेत्र पूरी तरह नो-ट्रैफिक जोन रहेगा। एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं के वाहन डायवर्जन से मुक्त रहेंगे । आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन डायवर्जन प्लान में बदलाव कर सकता है ।शहरवासियों से अपील है कि मतगणना के दौरान इस यातायात व्यवस्था का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें