‘महाकुम्भ प्रयागराज - 2025’ का लोगो जारी : डीएम ने सभी अधिकारियों को लोगो  प्रयोग करने के दिए निर्देश

 डीएम ने सभी अधिकारियों को लोगो  प्रयोग करने के दिए निर्देश
UPT | ‘महाकुम्भ प्रयागराज - 2025’ का लोगो जारी

Oct 29, 2024 18:30

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को महाकुंभ प्रयागराज 2025 का लोगो  प्रयोग करने के निर्देश दिये हैं।

Oct 29, 2024 18:30

Short Highlights
  • सरकारी कार्यक्रमों में होगा लोगो का प्रयोग 
  •  लोगो देता है यह संदेश 
Aligarh news : अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी ने जिले के अधिकारियों को सूचित किया है कि प्रयागराज में ‘महाकुम्भ प्रयागराज -2025’ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक संपन्न होने जा रहा है। ‘महाकुम्भ प्रयागराज-2025’ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसके लिए महाकुम्भ - 2025 का आधिकारिक लोगो जारी हो चुका है।

सरकारी कार्यक्रमों में होगा लोगो का प्रयोग 

 जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ‘महाकुम्भ प्रयागराज - 2025’ के ‘लोगो’ का प्रयोग समस्त सरकारी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, सरकारी कार्यक्रमों, व्यावसायिक एवं सरकारी विज्ञापनों, प्रदेश सरकार की विकास एवं अन्य योजनाओं, सरकारी पत्राचार एवं स्टेशनरी में अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

लोगो देता है यह संदेश 

महाकुंभ के लोगो में अमृत कलश सहित तीन साधु को, तीन पवित्र नदियों की धाराओं को,  अक्षय वट, भूशयनि हनुमान जी को एवं महाकुंभ स्नान में आई श्रद्धालुओं की भीड़ को दर्शाया गया है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम की त्रिवेणी यानि तीन पवित्र नदियों को भक्ति, ज्ञान, वैराग्य के रूप में अंकित किया गया है। प्रयागराज में भूश्यनी हनुमान जी और कभी नष्ट होने वाली पवित्र अक्षय वट वृक्ष का अपना विशेष महत्व है।तीन साधु एक साथ महाकुंभ का विशेष संदेश दे रहा है। 
 

Also Read