Bhool Bhulaiyaa 3 : माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन ने लखनऊ में किया 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन,  बोले- लखनऊ की चाट और कबाब लाजवाब

माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन ने लखनऊ में किया 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन,  बोले- लखनऊ की चाट और कबाब लाजवाब
UPT | माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन।

Oct 29, 2024 22:36

राजधानी में मंगलवार को मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे।

Oct 29, 2024 22:36

Lucknow News : राजधानी में मंगलवार को मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन  (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के प्रमोशन के लिए पहुंचे। फिल्म दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों कलाकरों ने लुलु माल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कलाकारों ने फैंस से भी बातचीत की।

फिल्म में पहले से कहीं ज्यादा ड्रामा, हास्य
प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में फिल्म के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने फिल्म की कहानी और इसके कई पहलुओं पर चर्चा की। बताया कि इस फिल्म में पहले से कहीं ज्यादा ड्रामा, हास्य देखने को मिलेगा। जिससे प्रशंसकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे कई स्टार कलाकार अहम भूमिका में हैं। भूल भुलैया 3 को एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से ठीक चार दिन पहले यानी पहले दिन इसकी 17 हजार से ज्यादा टिकटें बिक गईं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आंकड़ा अब कहां पहुंचा होगा



कलाकारों को लखनऊ की चाट, कबाब बेहद पंसद
माधुरी और कार्तिक ने बताया कि उन्हें लखनऊ का खाना और कपड़े बहुत पसंद है। उन्होंने राजधानी के विकास को लेकर अपनी राय बताई। कहा, यहां काफी विकास हुआ है। खासतौर पर यहां की चाट बहुत पसंद है। इसके अलावा कबाब और चिकनकारी भी लाजवाब है।

Also Read

योगी सरकार ने 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, पारदर्शिता और निष्पक्षता की तारीफ

22 Nov 2024 06:04 PM

लखनऊ मिशन रोजगार : योगी सरकार ने 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, पारदर्शिता और निष्पक्षता की तारीफ

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में "मिशन रोजगार" के तहत युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। और पढ़ें