अलीगढ़ में नौकरानी से गैंगरेप : यूपी के नामी उद्यमी समेत 8 पर एफआईआर, पीड़िता ने पुलिस से बयां किया दर्द

यूपी के नामी उद्यमी समेत 8 पर एफआईआर, पीड़िता ने पुलिस से बयां किया दर्द
UPT | Symbolic Image

Jul 20, 2024 17:34

यूपी के अलीगढ़ में जाने-माने उद्यमी सुशील चौधरी और उनके बेटे तुषार समेत आठ लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में थाना बन्नादेवी में एक एफआईआर दर्ज...

Jul 20, 2024 17:34

Aligarh News : यूपी के अलीगढ़ में जाने-माने उद्यमी सुशील चौधरी और उनके बेटे तुषार समेत आठ लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में थाना बन्नादेवी में एक एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले के अनुसार एक महिला नौकर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर के मालिक तुषार चौधरी और उनके साथी नौकरों ने उनके साथ गैंगरेप किया और इसका वीडियो भी बनाया। इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। पीड़िता ने बताया कि उन्हें पहले तो तुषार के परिवार के लोगों ने अच्छा व्यवहार किया, लेकिन बाद में उन्हें बार-बार परेशान किया जाने लगा। आरोप है कि 15 जून को तुषार और उसके दोस्तों ने उन्हें दो दिन से अधिक समय तक दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बनाया।

परिवार ने नौकरानी को जान से मारने का किया प्रयास
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उनके परिवार और नौकरों ने मिलकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। इस मामले में पीड़िता ने बताया कि उसने अपने भाइयों को फोन करके इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पूरे परिवार ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इस घटना की तहरीर थाना बन्नादेवी में दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार महिला बदहवास स्थिति में थी जब उसने शिकायत दर्ज कराई। इस मामले की तहरीर में घटना की तारीख के संदर्भ में भी भ्रम है, क्योंकि घटना कभी 15 जून तो कभी 15 जुलाई बताई है।

खुशियों पर छाया मातम
जयपुर से कल रात लौटा प्रमुख निर्यातक परिवार सुशील चौधरी है। सुशील चौधरी ओरिएंटल मेटल के नाम से प्रसिद्ध हैं, जो निर्यात के क्षेत्र में कारोबार करते हैं। उन्होंने पूर्व में जयपुर शहर में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर मेयर के चुनाव में भी भाग लिया था। गुरुवार रात को ही उनकी बेटी की शादी जयपुर में हुई, जिसमें शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधि और कारोबारी वर्ग के लोग भी शामिल थे। यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें शादी के समय तमाम अधिकारियों और सम्मानित अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से रंग भरा। शादी के बाद परिवार ने जयपुर से लौटते ही एक खुशखबरी से अचानक गहरी चिंता में बदल दी। मुकदमा दर्ज होने की सूचना ने उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया। 

मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है। स्लाइड सुरक्षित रख ली गई। पीड़िता के मजिस्ट्रेट बयान शनिवार को दर्ज करवाए जाएंगे। इसके अलावा साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है।

Also Read

पिता और भाई से है जान का खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार 

19 Sep 2024 08:19 PM

अलीगढ़ एलीना खान से शिवांगी बनकर कलेक्ट्रेट में की शादी : पिता और भाई से है जान का खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार 

गैर हिंदू संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती ने हिंदू रीति रिवाज अपना कर कोर्ट में शादी कर ली। युवती ने तीन दिन पहले वीडियो वायरल कर परिजनों से जान का खतरा बताया था। और पढ़ें