अलीगढ़ में स्कूली बस पलटने से बड़ा हादसा : दर्जनभर से अधिक बच्चे घायल, ड्राइवर हुआ फरार

 दर्जनभर से अधिक बच्चे घायल, ड्राइवर हुआ फरार
UPT | स्कूली बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

Dec 23, 2024 12:52

अलीगढ़ के विजयगढ़ क्षेत्र में  सोमवार सुबह एक भयावह हादसा हुआ, जब कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस गाँव बघियार के पास पलट गई।

Dec 23, 2024 12:52

Short Highlights
  • गंभीर रूप से घायल हुए स्कूली  बच्चे
  • दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार
Aligarh news : अलीगढ़ के विजयगढ़ क्षेत्र में  सोमवार सुबह एक भयावह हादसा हुआ, जब कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस गाँव बघियार के पास पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की स्टेरिंग अचानक फंस गई, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस असंतुलित होकर सड़क से गड्ढे में जा गिरी। हादसे के समय बस में दर्जनभर से अधिक बच्चे सवार थे, जो कटेहरा आलमपुर, उदयपुर, ग्वालरा आदि गांवों से विजयगढ़ स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल जा रहे थे।

गंभीर रूप से घायल हुए स्कूली  बच्चे

हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। किसी का सिर फट गया, तो किसी का हाथ-पैर टूट गया। घायल बच्चों को तुरंत ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बस से बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल भेजा गया, जबकि कुछ बच्चों को उनके अभिभावक घर ले गए । घटना में एक दर्जन से ज्यादा स्कली छात्र घायल हो गये। 

दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार

हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासी भारत पाराशर ने बताया कि हादसे के दौरान बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे। स्कूल प्रशासन भी मौके पर पहुंचा लेकिन स्थिति को संभालने के बजाय जल्द ही वापस लौट गया, जिससे अभिभावकों में नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि बस की तकनीकी खराबी हादसे का प्रमुख कारण हो सकती है। घटना की पूरी जांच की जा रही है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 
 

Also Read

 वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

23 Dec 2024 05:15 PM

अलीगढ़ अलीगढ़ में भाजपा जिला पंचायत सदस्य की जूते से पिटाई : वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा जिला पंचायत सदस्य जंग जीत सिंह की जूते से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। और पढ़ें