महाकुंभ 2025 : 10 जनवरी से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा, बरेली परिक्षेत्र की 430 बसें पूरी तरह तैयार

10 जनवरी से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा, बरेली परिक्षेत्र की 430 बसें पूरी तरह तैयार
UPT | यूपी रोडवेज बस

Dec 23, 2024 17:29

प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और 10 जनवरी से रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ के लिए बरेली परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की 430 बसों का आवंटन किया गया है।

Dec 23, 2024 17:29

Bareilly News : प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, जिनमें सबसे अहम रोडवेज बस सेवा का आरंभ है, जो 10 जनवरी से शुरू होगी। बरेली परिक्षेत्र के चार प्रमुख शहरों से 430 बसों का आवंटन किया गया है, जिनकी मरम्मत और रंगरोगन पूरा हो चुका है। इस दौरान प्रयागराज में अस्थाई वर्कशॉप स्थापित की गई है ताकि बसों की तुरंत मरम्मत की जा सके। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा और यह बस सेवा यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करेगी।

430 बसों का किया गया आवंटन 
बरेली परिक्षेत्र के चार प्रमुख शहरों—बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत—से कुल 430 बसों का आवंटन इस महाकुंभ के लिए किया गया है। इन बसों की मरम्मत और रंगरोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे वे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा अनुभव प्रदान कर सकें। इसके अतिरिक्त प्रयागराज में बरेली परिक्षेत्र के लिए एक अस्थाई वर्कशॉप भी स्थापित की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर बसों की तत्काल मरम्मत की जा सके।



महाकुंभ का आयोजन
महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। इस दौरान बरेली, पीलीभीत और बदायूं से प्रयागराज के लिए ट्रेनों की संख्या सीमित है। सर्दी के मौसम और घने कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों के निरस्त होने की खबरें भी आई हैं, जिससे कई यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान में प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी शुरू हो चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने जनवरी के पहले सप्ताह में बरेली होते हुए प्रयागराज की अप-डाउन 14 ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

महाकुंभ के लिए बसें आवंटित
महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बसों का उपयोग प्रयागराज में शटल सेवा के रूप में भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो सकेगा। इस महाकुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी पीलीभीत के एआरएम पवन श्रीवास्तव को सौंपी गई है। सेवा प्रबंधक धनजीराम ने बताया कि कुंभ के लिए आवंटित बसें पूर्णतः फिट हैं और इन्हें यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर रखा गया है। 

रोडवेज विभाग सेवा प्रबंधक का बयान
रोडवेज विभाग के सेवा प्रबंधक धनजीराम ने बताया कि महाकुंभ के लिए आवंटित की गई बसें पूरी तरह से फिट हैं और उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्थाई वर्कशॉप में परिक्षेत्र के चारों जिलों से तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि बसों की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। बसों का संचालन 10 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा और यह सेवा महाकुंभ के समापन तक जारी रहेगी।

Also Read

बोले-बांग्लादेश में हिंदू और संभल में मुसलमानों पर बंद हो ज्यादती, राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग

23 Dec 2024 07:13 PM

बरेली बरेली में आईएमसी का प्रदर्शन : बोले-बांग्लादेश में हिंदू और संभल में मुसलमानों पर बंद हो ज्यादती, राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग

बरेली में सोमवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं और संभल में मुसलमानों पर जुल्म ज्यादती के विरोध में प्रर्दशन किया। उन्होंने कड़ी निंदा कर भारत सरकार से बांग्लादेश ज... और पढ़ें