उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के गांव रामपुर निवासी 24 वर्षीय प्रियेश राजपूत की चीन में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रियेश चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था...
Kasganj News : एमबीबीएस छात्र प्रियेश की हार्ट अटैक से मौत, परिजन नहीं कर पाए अंतिम दर्शन
Dec 29, 2024 21:00
Dec 29, 2024 21:00
प्रियेश की हार्ट अटैक से मौत
प्रियेश के पिता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री रामनिवास ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की कि उनके बेटे का शव भारत लाया जाए, लेकिन अनुमति नहीं मिल पाई। बताया गया कि शव लाने में 40 से 45 दिन का समय लगेगा। इस बीच, प्रियेश के परिजनों को न केवल उसके अंतिम दर्शन का मौका नहीं मिला, बल्कि वे उसके शव को भी भारत लाने में असमर्थ रहे। प्रियेश के परिवार का यह दुख और भी गहरा हो गया, क्योंकि वे उसका अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए।
परिजन नहीं कर पाए अंतिम दर्शन
प्रियेश राजपूत ने वर्ष 2018 में चीन के शियान स्थित हुबेई यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन अस्पताल में दाखिला लिया था। कोविड-19 महामारी के दौरान वह कुछ समय के लिए अपने गांव आ गया था और ऑनलाइन पढ़ाई की। बाद में वह दिल्ली चला गया और वहां से भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। 2023 में प्रियेश फिर से चीन वापस चला गया और अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। वह इंटर्नशिप कर रहा था, लेकिन इंटर्नशिप के दौरान ही उसकी अचानक मौत हो गई।
केंद्र और विदेश मंत्रालय से अपील
प्रियेश की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। 25 दिसंबर को प्रियेश की मौत के बाद, उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रविवार को चीन में ही हुबेई यूनिवर्सिटी के परिसर में की गई। प्रियेश के परिजनों को वीडियों कांफ्रेंस के जरिए ही अंतिम संस्कार दिखाया गया। इस दृश्य को देखकर रामपुर गांव में हर कोई आंसुओं में डूब गया। पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और लोग शोकाकुल थे। प्रियेश के निधन ने पूरे गांव को गहरे दुख में डुबो दिया है।
Also Read
1 Jan 2025 06:02 PM
नर्स ने नवजात बच्चे का सौदा करते हुए बोली लगाई। तीन लाख में सेटिंग हुई। नर्स ने कहा कि डॉक्टर को पैसे देने होते हैं। तीन अस्पताल और कई डॉक्टर-स्वास्थकर्मी जांच के दायरे में... और पढ़ें