Aligarh News : पानी न मिलने पर खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतरे लोग, जमकर की नारेबाजी

पानी न मिलने पर खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतरे लोग, जमकर की नारेबाजी
Uttar Pradesh times | पानी की आपूर्ति न होने से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया

Jan 07, 2024 15:24

अलीगढ़ के शिवराज नगर और शक्ति नगर में पिछले आठ दिनों से पानी की आपूर्ति न होने से गुस्साए लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। शनिवार को स्थानीय लोग खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतरे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि इलाके में पिछले आठ दिन से पानी की समस्या चल रही है लेकिन निगम प्रशासन जनता की कोई सुध नहीं ले रहा है।

Jan 07, 2024 15:24

Short Highlights
  • सड़क पर बैठे लोगों ने गूलर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया  
  • पानी के लिए सड़क जाम करने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप  
Aligarh News (अजय कुमार): अलीगढ़ में सरकार के हर घर पानी पहुंचाने के दावों की पोल उस वक्त खुल गई, जब लोग अपने घरों से खाली बर्तन उठाकर सड़क पर निकल आए और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पिछले कई दिनों से लोगों के घर में पानी नहीं पहुंचने के चलते महिलाएं और पुरुष अपने घरों से खाली बर्तन उठाकर सड़क पर बैठ गए और गूलर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। पानी के लिए सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इलाका कोतवाली बन्नादेवी थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया और सोमवार देर शाम तक घरों में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क से जाम हटाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि अगर कल शाम तक लोगों के घरों पर पानी नहीं पहुंचा तो दोबारा रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे।

आठ दिन से घरों में नहीं पहुंच रहा पानी  
प्रदर्शन कर रहे तेजवीर सिंह ने बताया कि शिवराज नगर और शक्ति नगर में पिछले आठ दिनों से लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इलाके के लोग रोजमर्रा के कामों के लिए पानी को तरस रहे हैं। पानी की एक बूंद बूंद को तरस रहे लोगों के सब्र का बांध टूट गया और आक्रोशित लोग अपने-अपने घरों से खाली बर्तन उठाकर सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद खाली बर्तन लेकर सड़क पर निकले महिलाओं और पुरुषों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गूलर रोड को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

दो साल से खराब पड़ा सरकारी नल
प्रदर्शन कर रही बुजुर्ग महिला का कहना है कि इलाके में लगा सरकारी नल पिछले दो साल से खराब है। जिसकी आज तक नगर निगम ने सुध तक नहीं ली है। यही वजह है कि पिछले 8 दिन से इलाके के लोग पानी की एक-एक बूंद को मोहताज है। जवान लोग तो बाहर से पानी भर लाएंगे,लेकिन मैं बूढ़ी बुजुर्ग बाहर से पानी कैसे भरकर लेकर आऊंगी। लोगों के घरों में पीने के लिए पानी नहीं है। हाथ मुंह धोने के लिए पानी नहीं है। लोगों को मल मूत्र जाने तक के लिए पानी नहीं है। बुजुर्ग महिला प्रेमवती का कहना है कि दो साल से खराब पड़े सरकारी नल को नगर निगम ठीक कर देता तो लोग उस सरकारी नल से पानी भरकर अपने-अपने घरों के रोजमर्रा के कामों को करते रहते। यही वजह है कि कई दिनों से पानी न आने के चलते वह भी इलाके के लोगों का साथ देते हुए सड़क पर उतर आई और उसने भी सड़क पर बैठकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया।

Also Read

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

30 Oct 2024 07:16 PM

हाथरस Hathras News : ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

हाथरस जिले में एक परिवार में इस दिवाली पर मातम छाया एक हादसा में युवक की जान चली गई। मामला ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार एक युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से अचानक... और पढ़ें