अलीगढ़ में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध किया जा रहा है। शहर के पॉश इलाके विक्रम कॉलोनी के गेट नंबर-5 के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोली जा रही है। यह दुकान एकता नगर...
Aligarh News : पॉश कॉलोनी में शराब की दुकान खोलने का विरोध, अफसरों से लोगों ने कहा...
Apr 03, 2024 10:51
Apr 03, 2024 10:51
- अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध
- डीएम से शराब की दुकान खोलने से रोकने की मांग
अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध
विक्रम कॉलोनी गेट नंबर-5 के पास ही अप्रैल माह में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने जा रही है। यह दुकान नीलम माहेश्वरी के नाम से है। दुकान के पास ही स्टेट बैंक, मंदिर, नर्सिंग होम, स्कूल आदि हैं। लोगों का कहना है कि इस इलाके के पास में आवर लेडी फातिमा स्कूल, सेंट फिडेलिस स्कूल, विनीत इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के छात्रों का यहां से गुजरना होता है। जिससे छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। शराब की दुकान के सामने ही भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों के लिए भी खतरा बना रहेगा। स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंघल ने बताया कि मेन रोड पर शराब की दुकान खोलने से असामाजिक तत्वों का डेरा लगेगा। यहीं करीब में कॉलोनी की अंधेरी गलियों में लोग शराब पीने का ठिकाना बनाएंगे।जिससे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्ग व्यक्तियों को असहज स्थितियों को सामना करना पड़ेगा।
डीएम से शराब की दुकान खोलने से रोकने की मांग
स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से मिलकर शराब की दुकान को खोलने से रोकने की मांग की है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इलाके में शराब की दुकान खोलने से रोका जाए।
Also Read
29 Dec 2024 08:41 PM
अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिब जादों के अमर बलिदानी की पुण्य स्मृति में बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। और पढ़ें