यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : सरकार ने वर्दी भत्ता बढ़ाया, शासनादेश जारी

सरकार ने वर्दी भत्ता बढ़ाया, शासनादेश जारी
UPT | सरकारी कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ा।

Dec 29, 2024 23:04

यूपी के सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी है। नए साल से पहले प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है। सचिवालय से इतर अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में सरकारी वाहन चालकों और अनुसेवकों का वर्दी भत्ता, वर्दी नवीनीकरण व वर्दी धुलाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की गई है।

Dec 29, 2024 23:04

Lucknow News : यूपी के सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी है। नए साल से पहले प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है। सचिवालय से इतर अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में सरकारी वाहन चालकों और अनुसेवकों का वर्दी भत्ता, वर्दी नवीनीकरण व वर्दी धुलाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की गई है। अब वर्दी खरीदने के लिए 680 के बजाय 1020 रुपये मिलेंगे। रेनकोट खरीदने के लिए 500 के बजाय 750 रुपये मिलेंगे। एमएसएमई विभाग ने इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया है। 

शीतकालीन वर्दी के अब मिलेंगे 1965 रुपये
शासनादेश के मुताबिक, शीतकालीन वर्दी के लिए 1310 रुपये के बजाए 1965 रुपये, जूते के लिए 164 रुपये के बजाए 246 रुपये, छाते के लिए 96 रुपये के बजाए 144 रुपये मिलेंगे। रेनकोट पांच साल में एक बार मिलेगा। ग्रीष्म कालीन वर्दी चार साल में एक बार, शीतकालीन वर्दी तीन साल में एक बार मिलेगी। महिला कर्मचारियों को ग्रीष्म कालीन वर्दी हर साल मिलेगी। ज​बकि वाहन चालकों को शीतकालीन वर्दी तीन साल में एक बार ही मिलेगी।



महिलाओं को हर साल मिलेगी ग्रीष्मकालीन वर्दी 
शासनादेश के तहत शीतकालीन वर्दी के लिए 1310 रुपये के बजाय 1965 रुपये, जूते के लिए 164 रुपये के बजाय 246 रुपये और छाते के लिए 96 रुपये के बजाय 144 रुपये मिलेंगे। रेनकोट पांच साल में एक बार मिलेगा, जबकि ग्रीष्मकालीन वर्दी चार साल में एक बार और शीतकालीन वर्दी तीन साल में एक बार मिलेगी। महिलाओं कर्मचारियों को ग्रीष्मकालीन वर्दी हर साल मिलेगी। वहीं वाहन चालकों को शीतकालीन वर्दी तीन साल में एक बार दी जाएगी।

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का वर्दी धुलाई भत्ता इतना बढ़ा
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी धुलाई भत्ता 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा वाहन चालक के वर्दी भत्ता 30 रुपये बढ़ाया गया है। जिसके बाद अब उन्हें 60 के बजाय 90 रुपये मिलेंगे। सचिवालय से बाहर चतुर्थ श्रेणी के मौलिक रूप से नियुक्त और पांच साल की सेवा पूरी कर चुके सभी स्थायी सफाई नायक, दफ्तरी, अर्दली, पत्र वाहक, कार्यालय चपरासी और राजकीय वाहन चालक को ही वर्दी भत्ता मिलेगा। इसके अलावा जिन कर्मचारियों को पहले साफा मिला था उन्हें ही साफा दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष व समकक्ष के साथ सम्बंद्ध चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को जनपद व मंडल स्तर पर कार्यात्मक परीक्षण करा कर केवल चिन्हित कार्मिकों को ही साफा दिया जाएगा। 

Also Read

पहले एपिसोड में सेवानिवृत्त डीजी सत्य नारायण साबत ने अनुभव किए साझा

1 Jan 2025 08:27 PM

लखनऊ यूपी पुलिस ने शुरू की पॉडकास्ट श्रृंखला : पहले एपिसोड में सेवानिवृत्त डीजी सत्य नारायण साबत ने अनुभव किए साझा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत 'पॉडकास्ट' श्रृंखला की शुरुआत की गई है, जिसका पहला एपिसोड हाल ही में रिलीज हुआ। पहले एपिसोड में सेवानिवृत्त डीजी सीबीसीआईडी, सत्य नारायण साबत का साक्षात्कार लिया गया। और पढ़ें