Aligarh News : थाने में डीजे पर डांस करने पर पुलिस ने लिया एक्शन , गाड़ी सीज, डांस करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी  

थाने में डीजे पर डांस करने पर पुलिस ने लिया एक्शन , गाड़ी सीज, डांस करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी  
UPT | थाने में डीजे पर डांस करता युवक

Jun 21, 2024 15:20

अलीगढ़ में दादों थाने के अंदर डीजे ले जाकर युवक द्वारा गजब डांस का वीडियो सामने आया है। युवक डीजे पर थाने के अंदर डांस करता दिख रहा है, हालांकि यहां कोई शादी का कार्यक्रम नहीं था।

Jun 21, 2024 15:20

Short Highlights
  • किसान समस्या को लेकर थाने में पहुंचे थे 
  • डांस करने वाले युवक पर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस 
 Aligarh News : अलीगढ़ में दादों थाने के अंदर डीजे ले जाकर युवक द्वारा गजब डांस का वीडियो सामने आया है। युवक डीजे पर थाने के अंदर डांस करता दिख रहा है, हालांकि यहां कोई शादी का कार्यक्रम नहीं है। दादों थाने के अंदर डीजे पर डांस चल रहा है, वहीं, युवक अपनी कला का प्रदर्शन करता  रहा है. यह मामला थाना दादों का है. हालांकि उत्तर प्रदेश टाइम्स इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

 किसान समस्या को लेकर थाने में पहुंचे थे 

 दादों थाने में अंदर लोगो का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है, बताया जा रहा है कि कुछ किसान नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसी जमीनी विवाद के मामले में थाने पहुंचे और साथ में डीजे भी लाए थे।  किसान नेता अंदर ऑफिस में बात कर रहे थे और उनके कार्यकर्ता कोतवाली में बेधड़क जमकर रागिनी पर डांस कर रहे थे।


डांस करने वाले युवक पर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस 


वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी छर्रा रवि शंकर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रकाश में आया है कि दादों थाना क्षेत्र का मामला है। जमीन संबंधित विवाद में कुछ लोग थाने गए थे। इसको लेकर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। मामले का निस्तारण किया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया में जो डीजे दिख रहा है। इसको लाकर थाना दादों पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। वहीं, जो व्यक्ति डांस करते हुए दिख रहे हैं । उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। 
 

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें