अलीगढ़ में डीएम आवास के ठीक सामने सड़क किनारे कंडकडाती ठंड में सो रहा गरीब व्यक्ति सरकारी दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है। साथ ही प्रशासन के द्वारा रेन बसेरों की व्यवस्था के हाल बयां कर रहा है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है...
Aligarh News : डीएम आवास के सामने सड़क किनारे सो रहा गरीब, खोल रहा रेन बसेरों की व्यवस्था की पोल
Jan 02, 2024 15:27
Jan 02, 2024 15:27
मीडिया पर वायरल वीडियो
अलीगढ़ जिले में जहां लोग नव वर्ष के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं अलीगढ़ की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी नव वर्ष का जश्न मनाने से अछूते नहीं हैं। लेकिन नए वर्ष के जश्न के बीच अलीगढ़ में एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक गरीब व्यक्ति द्वारा अलीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के दावों और रैन बसेरों की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी गई है। जहां हाड़ कंपाने वाली ठंड और अंधेरी सुनसान रात में सड़क पर कुछ ऐसे बेसहारा भी हैं, जिनके लिए हर रात नगर निगम की लापरवाही से दर्द बनकर आती है। अलीगढ़ जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां कंड़कड़ाती ठंड के बीच देर रात जिलाअधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आवास के ठीक सामने एक गरीब व्यक्ति कंबल ओढ़े सड़क किनारे सोता हुआ नजर आया है। उस सड़क से गुजरने वाले किसी राहगीर ने जिलाधिकारी आवास के सामने की इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रशासन के दावों की पोल खोलता वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वाक्या डीएम आवास के ठीक सामने का बताया जा रहा है। जहां इस वीडियो ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बनाए गए रैन बसेरों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। वही ठंड में सड़क किनारे कंबल में सिकुड़कर जमीन पर सोते हुए वायरल हो रहे इस वीडियो ने रैन बसेरों की पोल भी खोल कर रख दी है। अलीगढ़ जिले के राजा कहे जाने वाले जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आवास के ठीक सामने की यह घटना बहुत कुछ बयां कर रही है। जिसके चलते जिला प्रशासन भी सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है। जिसके द्वारा गरीबों के लिए बड़े-बड़े दावे किए गए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें