Etah News : नर्सिंग होम में गर्भवती की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

नर्सिंग होम में गर्भवती की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा
UPT | मौके पर पहुंची पुलिस

Aug 16, 2024 17:08

उत्तर प्रदेश के एटा स्थित शिकोहाबाद रोड पर एक नर्सिंग होम में खून चढ़ने के दौरान अचानक गर्भवती की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में नर्सिंग होम की संचालिका और महिला के...

Aug 16, 2024 17:08

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा स्थित शिकोहाबाद रोड पर एक नर्सिंग होम में खून चढ़ने के दौरान अचानक गर्भवती की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में नर्सिंग होम की संचालिका और महिला के परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने गर्भवती को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि इस दौरान संचालिका वहां से चली गई। जिसके बाद मृतका के परिजन शव को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे, मगर नर्सिंग होम पर परिजनों को ताला लगा मिला। इससे गुस्साए परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर शांत किया।

नार्मल प्रसव कराने की कही थी बात
जानकारी के अनुसार, एटा शहर के रिजोर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में असलम अपने परिवार के साथ रहते है। बताया गया है कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजन शिकोहाबाद रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। बताया गया है कि इस दौरान चिकित्सक ने नार्मल प्रसव कराने की बात कही और रक्त चढ़ाने को कहा। आरोप है कि गर्भवती को खून चढ़ने के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी।  

चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
बताया गया है कि तबीयत बिगड़ने की बात चिकित्सक से कही गई तो उन्होंने कहा सब ठीक है। बाद में हालत बिगड़ने लगी। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह चिकित्सक ऑक्सीजन लगवाने की बात कहते हुए उसे मेडिकल कॉलेज ले गईं। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान नर्सिंग होम की चिकित्सक और संचालिका वहां से चली गईं। इससे गुस्साऐ परिजन महिला के शव को लेकर नर्सिंग होम पहुंच गए। जिसके बाद परिजन ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा किया।

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें