अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने स्टेशन परिसर में सर्च अभियान चलाया।
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी : स्टेशन की निगरानी बढ़ाई,आगरा से बुलाई स्पेशल फोर्स
Nov 08, 2024 11:16
Nov 08, 2024 11:16
- रेलवे पुलिस को किया गया सतर्क
- भमौला चौकी इंचार्ज को मिली सूचना
- रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है
रेलवे पुलिस को किया गया सतर्क
स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ और जीआरपी के साथ आगरा और अलीगढ़ की सिविल पुलिस भी तैनात की गई है। रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के हर एक पॉइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। जिससे किसी तरह की गड़बड़ी व लापरवाही न हो।
भमौला चौकी इंचार्ज को मिली सूचना
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की सूचना भमौला चौकी इंचार्ज को मिली। जिसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। स्टेशन पर रेलवे पुलिस को अलर्ट किया गया, चौकी इंचार्ज के अनुसार उन्हें इलाके में रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की योजना तैयार कर रहे थे। जिसके बाद चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुंचे और और उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी। रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया।
रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है
रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जो भी संदिग्ध नजर आ रहा है, रेलवे पुलिस पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी कैमरे से रेलवे स्टेशन की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही अलीगढ़ के सभी रेलवे क्रॉसिंग और सब स्टेशनों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
Also Read
8 Nov 2024 12:16 PM
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया है। और पढ़ें