अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी : स्टेशन की निगरानी बढ़ाई,आगरा से बुलाई स्पेशल फोर्स 

स्टेशन की निगरानी बढ़ाई,आगरा से बुलाई स्पेशल फोर्स 
UPT | रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

Nov 08, 2024 23:30

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने स्टेशन परिसर में सर्च अभियान चलाया।

Nov 08, 2024 23:30

Short Highlights
  • रेलवे पुलिस को किया गया सतर्क 
  • भमौला चौकी इंचार्ज को मिली सूचना 
  • रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है 
Aligarh News : अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने स्टेशन परिसर में सर्च अभियान चलाया। वहीं, ट्रेनों के साथ-साथ यात्रियों की भी चेकिंग की गई। हालांकि करीब 4 घंटे चेकिंग अभियान चला, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आगरा से स्पेशल फोर्स भी अलीगढ़ स्टेशन पहुंच गई है। 

रेलवे पुलिस को किया गया सतर्क 
स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ और जीआरपी के साथ आगरा और अलीगढ़ की सिविल पुलिस भी तैनात की गई है। रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के हर एक पॉइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। जिससे किसी तरह की गड़बड़ी व लापरवाही न हो। 

भमौला चौकी इंचार्ज को मिली सूचना 
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की सूचना भमौला चौकी इंचार्ज को मिली। जिसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। स्टेशन पर रेलवे पुलिस को अलर्ट किया गया, चौकी इंचार्ज के अनुसार उन्हें इलाके में रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की योजना तैयार कर रहे थे। जिसके बाद चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुंचे और और उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी। रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया। 

रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है 
रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जो भी संदिग्ध नजर आ रहा है,  रेलवे पुलिस पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी कैमरे से रेलवे स्टेशन की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही अलीगढ़ के सभी रेलवे क्रॉसिंग और सब स्टेशनों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। 

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें