अलीगढ़ में महिला से मंगलसूत्र और सोने की चेन लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए हल्ला मचा दिया।
Aligarh News : महिला का मंगलसूत्र लूटना बदमाशों को पड़ा भारी, बस ड्राइवर के साहस से पकड़े गए दोनों बदमाश
Aug 31, 2024 03:08
Aug 31, 2024 03:08
- महिला के गले से बदमाशों ने मंगलसूत्र और सोने की चेन लूटी
- बस ड्राइवर के साहस से पकड़े गए दोनों बदमाश
महिला के गले से बदमाशों ने मंगलसूत्र और सोने की चेन लूटी
लालपुर इलाके की रहने वाली कुसुम जट्टारी बाजार से पति के साथ बाइक पर सवार हो घर की ओर लौट रही थी। वहीं, कुराना के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने कुसुम के गले से मंगलसूत्र और सोने की चैन खींच ली। इस दौरान कुसुम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर मचा दिया। कुसुम के पति ने अपनी बाइक बदमाशों के पीछे दौड़ा दी। बदमाश कुराना मोड़ की तरफ मुड़ गए। कुसुम के शोर शराबे को सुन पब्लिक भी बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछे भागी। इस दौरान सड़क पर एक बड़ा ट्रक आने से बदमाश बाइक से भागने में नाकाम रहे और बाइक को पब्लिक ने गिरा दी। इसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर नवयुग स्कूल की बस पर चढ़ कर भागने लगे।
बस ड्राइवर के साहस से पकड़े गए दोनों बदमाश
बस के चालक नवाब सिंह ने बताया कि दो बदमाश बस पर चढ़ गए थे और उन्होंने बस को तेजी से भगाने के लिए धमकी दी। बस ड्राइवर ने बदमाशों के सामने साहस दिखाते हुए बस पर ब्रेक लगा दी। जिसके चलते बदमाशों ने नवाब सिंह को राड से मारा, लेकिन तब तक पब्लिक बस में चढ़ गई और बदमाशों को पकड़ लिया। पब्लिक ने बदमाशों की पिटाई कर दी। वहीं, पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और बदमाशों को सौंप दिया। घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि दो बदमाश मंगलसूत्र लूट कर भाग रहे थे। जिन्हें बस ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए और पब्लिक की सक्रियता से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों बदमाश मथुरा के नौह झील के गांव हसनपुर जनेरिया गांव के हैं। बदमाशों का नाम अभिषेक और प्रिंस है।
Also Read
15 Jan 2025 01:34 PM
यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने... और पढ़ें