Hathras News : पथवारी मंदिर में तोड़ी गईं माता की मूर्ति, गुस्से में हिन्दू संगठन, जानें पूरा मामला...

पथवारी मंदिर में तोड़ी गईं माता की मूर्ति, गुस्से में हिन्दू संगठन, जानें पूरा मामला...
UPT | मंदिर में मूर्ति तोड़ने की घटना की जांच करती पुलिस।

Jan 15, 2025 13:47

यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने...

Jan 15, 2025 13:47

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने के मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और अंतर्राष्ट्रीय बजरंग  दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना माहौल को बिगाड़ने के इरादे से की गई है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ये है हिन्दू संगठनों की मांग
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। हिंदू संगठनों के अभिषेक खंडेलवाल, राहुल उपाध्याय, गौरव पाठक, मोहित वाष्णेय, रितिक की मांग है कि क्षतिग्रस्त मूर्तियों को पुन: स्थापित किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Also Read