Aligarh News : छर्रा के जंगल में गर्दन कटा शव मिलने से सनसनी, फिल्मी अंदाज में की गई हत्या

छर्रा के जंगल में गर्दन कटा शव मिलने से सनसनी, फिल्मी अंदाज में की गई हत्या
UPT | छर्रा थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक की हत्या

Dec 02, 2024 18:51

अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात युवक का गर्दन कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना अतरौली रोड के पास जंगल की है,

Dec 02, 2024 18:51

Short Highlights
  • हत्या का खौफनाक तरीका
  • घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई
  • साक्ष्य छुपाने की कोशिश
Aligarh News : अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात युवक का गर्दन कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना अतरौली रोड के पास जंगल की है, जहां शव की हालत को देखकर हत्या का बर्बर तरीका सामने आया। युवक की पहचान छुपाने के लिए चेहरे को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हत्या का खौफनाक तरीका
मृतक युवक के दोनों हाथ कपड़े के टेप से बंधे हुए थे। उसकी गर्दन काटकर हत्या की गई और पहचान छुपाने के लिए पॉलिथीन से ढककर चेहरे को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है। युवक के हाथों में टैटू और एक कड़ा है, जो उसकी पहचान में मददगार हो सकता है।

घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही छर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में हत्या को साजिश के तहत अंजाम दिया गया प्रतीत होता है। 

साक्ष्य छुपाने की कोशिश
क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार के मुताबिक, मृतक के चेहरे को जलाने और हाथ बांधने से यह साफ है कि अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने की पूरी कोशिश की है। शव की हालत को देखकर यह अंदेशा है कि हत्या किसी विवाद या रंजिश के चलते की गई होगी। इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आसपास के थानों और क्षेत्रों में मृतक की पहचान के लिए सूचना दी है। साथ ही, लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना या मृतक से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या के समय और तरीके को लेकर और अधिक स्पष्टता आएगी। पुलिस मृतक के टैटू और कड़े के जरिए उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। 

Also Read

 तीन महीने के लिए मैड्रिड रवाना

4 Dec 2024 09:09 PM

अलीगढ़ एएमयू के दो छात्र स्पेन में करेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विशेषज्ञता : तीन महीने के लिए मैड्रिड रवाना

AMU के दो छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शोध के लिए स्पेन जा रहे है। दो नों छा6 मैड्रिड में तीन महीने के रिसर्च करेंगे। और पढ़ें