अलीगढ़ से बड़ी खबर : हॉर्न बजाता रहा ट्रेन का चालक, फिर भी ट्रैक से नहीं हटीं दोनों सहेलियां, जानिए फिर क्या हुआ... 

हॉर्न बजाता रहा ट्रेन का चालक, फिर भी ट्रैक से नहीं हटीं दोनों सहेलियां, जानिए फिर क्या हुआ... 
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 01, 2024 19:18

31 जुलाई की देर शाम अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र स्थित दाऊद खान एवं न्यू दाऊद खान रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली-रांची राजधानी एक एक्सप्रेस के सामने दो छात्राएं...

Aug 01, 2024 19:18

Aligarh News : 31 जुलाई की देर शाम अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र स्थित दाऊद खान एवं न्यू दाऊद खान रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली-रांची राजधानी एक एक्सप्रेस के सामने दो छात्राएं एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़ी हो गई। बताया गया है कि इस दौरान ट्रेन का चालक लगातार उन्हे हटाने के लिए हॉर्न बजाता रहा, मगर वह दोनो ट्रैक से नही हटी। जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आने से दोनो की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन लगभग आधा घंटा खड़ी रही।  

एक एलएलबी तो दूसरी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा
हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर रात दोनो छात्राओं की पहचान थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के कोंछोड़ निवासी 20 वर्षीय तनु और गांधी पार्क निवासी 22 वर्षीय खुशबू के रूप में हुई। बताया गया है कि मृतका तनु बीएससी की छात्रा थी, जबकि खुशबू एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। दोनों सहेलियां बताई जा रही हैं। एसपी सिटी के अनुसार दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ते की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

बार-बार बजाया हॉर्न पर नही हटी
जानकारी के अनुसार, शाम करीब छह बजे गांव हाजीपुर के सामने दाऊद खान और न्यू दाऊद खान रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली से रांची की और जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। यह हादसा है या आत्महत्या इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। बताया जा रहा है कि दोनो 31 जुलाई को साथ आई थी। वहीं राजधानी एक्सप्रेस के चालक ने टूंडला के कंट्रोल रूम को जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक यह दोनों छात्राएं एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रैक पर खड़ी थी। कई दफा हॉर्न भी बजाया लेकिन वह हटी नहीं। जिससे दोनों की मौत हो गई । 

क्या बोले अधिकारी
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टिया यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लग रहा है। दोनों छात्राओं ने एक साथ क्यों इस तरह का कदम उठाया, इसकी जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बाकी जांच, परिवार के बयान आदि जानकारी के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी।

Also Read

वाहन की टक्कर से महिला की मौत, पति जख्मी, जानें हाइवे पर कैसे हुआ हादसा...

30 Oct 2024 04:26 PM

हाथरस Hathras News : वाहन की टक्कर से महिला की मौत, पति जख्मी, जानें हाइवे पर कैसे हुआ हादसा...

यूपी के हाथरस जिले के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोपेड में टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड सवार महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना... और पढ़ें