AMU को बम से उड़ाने की धमकी मामला : देवरिया से पकड़ा गया किशोर को पुलिस अलीगढ़ ले कर आई , पूछताछ में ईमेल और UPI बेचने की बात कबूली

 देवरिया से पकड़ा गया किशोर को पुलिस अलीगढ़ ले कर आई , पूछताछ में ईमेल और UPI बेचने की बात कबूली
UPT | एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी युवक को देवरिया से आलीगढ़ लाया गया

Jan 13, 2025 19:10

AMU को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी किशोर को देवरिया से अलीगढ़ लेकर आई है, आरोपी युवक ने पुलिस व एटीएस पूछताछ कर रही है।

Jan 13, 2025 19:10

Short Highlights
  • धमकी भरे मेल ने मचाई हलचल
  • जांच में सामने आया बड़ा खुलासा
  • किशोर ने कबूला ईमेल और UPI बेचने का सच
Aligarh news : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। धमकी भरे ईमेल के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक नाबालिग किशोर को हिरासत में लिया है। सिविल लाइन पुलिस और लखनऊ एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए किशोर को अलीगढ़ लाकर पूछताछ की जा रही है ।

धमकी भरे मेल ने मचाई हलचल

8 जनवरी को एएमयू प्रशासन को तिवारीश्रीजयंत नामक प्रोटॉन आईडी से धमकी भरा ईमेल मिला था। मेल में दावा किया गया था कि एएमयू कैंपस में बम रखवा दिया गया है और दो लाख रुपये यूपीआई अकाउंट में जमा करने की मांग की गई। धमकी देने वाले ने चेतावनी दी कि अगर पैसे नहीं मिले, तो विश्वविद्यालय के हॉस्टल के खाने में सूअर की चर्बी मिला दी जाएगी।

जांच में सामने आया बड़ा खुलासा

पुलिस ने मेल में दिए गए यूपीआई नंबर को ट्रेस किया, जो हरदोई के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था। लोकेशन ट्रैकिंग में मेल भेजने की जगह देवरिया जिले के नेपाल बॉर्डर के पास पाई गई। इसके बाद देवरिया पुलिस और एटीएस की मदद से उमा नगर मोहल्ले से नाबालिग को हिरासत में लिया गया।

किशोर ने कबूला ईमेल और UPI बेचने का सच

अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि नाबालिग ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया है कि धमकी भरा ईमेल उसने नहीं भेजा। हालांकि, उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने राजस्थान के कोटा में रहकर अपनी ईमेल आईडी और यूपीआई अकाउंट बनाए थे और बाद में उन्हें बेच दिया था। किशोर कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था ।

पुलिस गहनता से कर रही हैं जांच

अब तक की जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाला असली आरोपी कौन है। पुलिस का मानना है कि नाबालिग द्वारा बेची गई आईडी और यूपीआई का उपयोग किसी अन्य ने किया हो सकता है । साइबर विशेषज्ञों की टीम मेल भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली धमकी से विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्कता बरत रहा है । एएमयू प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी भरे ईमेल भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
 

Also Read

क्षत्रिय महासभा ने मकर संक्रांति पर गरीबों को खिचड़ी खिलाकर वितरित किए गर्म कपड़े और रजाई

14 Jan 2025 07:00 PM

अलीगढ़ Aligarh News : क्षत्रिय महासभा ने मकर संक्रांति पर गरीबों को खिचड़ी खिलाकर वितरित किए गर्म कपड़े और रजाई

अलीगढ़ में मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। और पढ़ें