अक्सर सुनने में आता है कि किसी इंसान के मूत्राशय में एवं गुर्दा में पथरी की समस्या का होना आजकल मानो एक आम बात हो गई है और उसके निवारण हेतु कई बार उसमें शल्य चिकित्सा करवानी पड़ती है ।
Aligarh News : तिब्बती नस्ल के डॉग की पथरी की सर्जरी कर दिया नया जीवन, तीन दिन से नहीं हो रही थी यूरिन
Aug 10, 2024 02:38
Aug 10, 2024 02:38
- डाग के पेट में एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी थी
- पथरी के चलते डॉग को मूत्र विर्सजन में होती थी समस्या
डाग के पेट में एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी थी
डॉ विराम ने शल्य चिकित्सा विधि 'सिस्टोटॉमी' द्वारा एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी को निकालकर सफल ऑपेरशन किया और श्वान को नई जिंदगी प्रदान की है। सर्जरी के अगले दिन से ही श्वान को आराम मिलने लगा था । करीब बीस दिनों बाद डॉगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गई थी और आज की तारीख में डॉगी सामान्य रूप से मूत्र विसर्जन कर रही है।
पथरी के चलते डॉग को मूत्र विर्सजन में होती थी समस्या
डॉ विराम ने बताया यह समस्या तब होती है जब मूत्राशय में खनिजों के जमाव से पथरी बन जाती है । पथरी के कारण डॉगी को दर्द, जलन और पेशाब में समस्या होती है । उन्होंने बताया कि अगर आपके किसी भी पेट् को मूत्र विसर्जन में समस्या हो रही है, तो आपको तभी सतर्क हो जाना चाहिए, इलाज़ में अधिक विलंब करना आपके पेट् के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें