अलीगढ़ में इगलास के श्री बालाजी फार्म हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
Aligarh News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल
Dec 09, 2024 23:24
Dec 09, 2024 23:24
दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त कदम बताया
कार्यक्रम में विधायक राजकुमार सहयोगी ने सामूहिक विवाह योजना को सामाजिक समता और दहेज प्रथा के खिलाफ एक सशक्त कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य दहेज जैसी सामाजिक कुरीति पर प्रहार करना और गरीब परिवारों को विवाह का खर्च उठाने में सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन जाति, धर्म, और भाषा के बंधनों से परे है। हिंदू और मुस्लिम जोड़े अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार विवाह करते हैं, जो सामाजिक एकता का प्रतीक है।
सरकार का प्रयास : बेटियां न रहें दहेज के कारण अविवाहित
इगलास विधायक ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक 3.84 लाख विवाह संपन्न हो चुके हैं, और जल्द ही यह आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी बेटी को दहेज के कारण कुंवारा न रहना पड़े। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि इगलास, गोंडा और बेसवां क्षेत्र के 38 जोड़े इस समारोह में शामिल हुए। इनमें 32 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया, जबकि 6 जोड़ों ने मुस्लिम परंपराओं के अनुसार शादी की। सरकार ने प्रत्येक जोड़े को 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, जिसमें विवाह समारोह और कन्यादान शामिल है।
Also Read
12 Dec 2024 12:32 PM
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें