खैर विधानसभा उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा कम मतदान हुआ । मतदाताओं में उदासीनता देखी गई।
UP By Election-2024 : खैर विधानसभा उपचुनाव के मतदान प्रतिशत में आई गिरावट, 23 नवंबर को होगी मतगणना
Nov 20, 2024 20:56
Nov 20, 2024 20:56
- चुनाव का किया गया बहिष्कार
- 46.36 फीसदी मतदान हुआ
- सपा ने वोटरों की चेकिंग करने का लगाया आरोप
चुनाव का किया गया बहिष्कार
चुनाव के दौरान कई जगह मतदान बहिष्कार की भी सूचना आई। जहां जिला प्रशासन को वोट डलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। खैर विधानसभा के चमन नगरिया, जला कसेरू और सोफा में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। इस दौरान जिला प्रशासन ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंचा। काफी मान मनोव्वल के बाद यहां मतदान हो सका।
23 नवंबर को होगी मतगणना
खैर विधानसभा में पिछले विधानसभा के मुकाबले कम वोट पड़नेके चलते इसे मतदाताओं में उदासीनता देखी गई। 2017 और 2022 में पड़े मतदान के मुकाबले इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा, हालांकि 23 नवंबर को मतगणना के बाद खैर का विधायक तय होगा.
46.36 फीसदी मतदान हुआ
सुबह से ही खैर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की रफ्तार धीमी दिखी, हालांकि एक दिन पहले मौसम काफी खराब था और आज धूप खिली, लेकिन मतदान केंद्र पर सुबह भीड़ नजर कम आई। जिसके चलते सुबह के 2 घंटे में 9.16% ही मतदान दर्ज किया गया। मौसम में दोपहर के समय गर्मी तो आई लेकिन मतदाताओं में जोश नहीं दिखा। जिस तरह से लंबी-लंबी लाइन मतदाताओं की दिखनी चाहिए थी। वह इस उपचुनाव में नहीं दिखी। सुबह के 2 घंटे में जहां 9% मतदान हुआ। वहीं इसके बाद 11 बजे 19.18 प्रतिशत मतदान हुआ । वहीं दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 28.80 रहा। इसके बाद तीन बजे मतदान प्रतिशत 39.86 रहा। मतदान समाप्त होने के पांच बजे तक केवल 46.36 फीसदी मतदान हो पाया। दिन भर दस प्रतिशत के इजाफे से ही मतदान प्रतिशत बढ़ता रहा।
वोटरों की चेकिंग करने का लगाया आरोप
भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने कहा कि सभी समाज का आशीर्वाद मिला है और चुनाव अच्छा रहा है। हमारे दादाजी और पिताजी ने विनम्र भाव से समाज की सेवा की है। इस छवि को मेरे अंदर देखा जा रहा है और इस छवि को मैं जिंदा रखने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि देव तुल्य जनता के लिए हमेशा इमानदारी से काम करूंगा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अज्जू इश्हाक ने कहा कि PDA परिवार समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा हुआ है। भाजपा के नेता वोटिंग को बाधित करना चाह रहे थे। कई जगह ईवीएम खराब रही। वहीं वोटरों की चेकिंग की जा रही है, जबकि चुनाव आयोग ने कहा कि चेकिंग नहीं की जाएगी। भाजपा के हाथ से सत्ता जा रही है। इन्हें लोग पसंद नहीं कर रहे हैं।
Also Read
20 Nov 2024 09:55 PM
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन, कुलपति आवास के सामने छात्रों और प्रॉक्टर टीम के बीच हुई धक्का - मुक्की और पढ़ें