कांस्टेबल परीक्षा के लिए सेंटरों पर कड़ी जांच प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया है। अलीगढ़ में 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं को नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से करने के लिए 20 - 20 स्ट्रैटेजिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा : आंखों के आयरिश का परीक्षण के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में मिली इंट्री, सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी
Aug 24, 2024 02:25
Aug 24, 2024 02:25
- अलीगढ़ में 89040 अभ्यर्थी होंगे शामिल
- आंखों की आयरिश और आधार सर्टिफिकेशन वेरीफाई किया गया
अलीगढ़ में 89040 अभ्यर्थी होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए सीधी भर्ती लिखित परीक्षा का पांच दिन आयोजन होगा। जिसमें 23, 24, 25, 30 , 31 अगस्त को परीक्षा होनी है। अलीगढ़ में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को दो पालियो में 17808 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जबकि 5 दिन होने वाली परीक्षा में 89040 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। एक पाली में 8904 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। भीड़ और जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाया गया है।
आंखों की आयरिश और आधार सर्टिफिकेशन वेरीफाई किया गया
सुबह से ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थित लगाने के साथ उनके आधार कार्ड व अन्य आईडी चेक कर प्रवेश दिया गया। परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं । सभी परीक्षा केंद्रों पर 8:45 से 9:00 तक परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी गई । सेक्टर, स्ट्रैटेजिक मजिस्ट्रेट व परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों के बीच सामंजस की व्यवस्था पूर्ण की गई है। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि 4 घंटे पहले ही पर्याप्त पुलिस बल सभी सेंटरों पर समय से पहुंच गया था। सुरक्षा की दृष्टि से बायोमेट्रिक जांच की गई। आंखों की आयरिश की जांच के साथ आधार सर्टिफिकेशन वेरीफाई करने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया। सीसीटीवी कैमरे के साथ ही महिलाओं की चेकिंग के लिए अलग टीम रखी गई।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें