गैर समुदाय का युवक हिंदू लड़की को लेकर भागा : परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया, इलाके में तनाव 

परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया, इलाके में तनाव 
UPT | थाना गंगीरी के सामने प्रदर्शन करते ग्रामीण।

Sep 05, 2024 00:20

अलीगढ़ में गैर समुदाय का युवक हिंदू लड़की को भगा ले जाने पर थाने का घेराव कर हंगामा किया गया।  नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाने के मामले में ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और बुधवार को थाना गंगीरी का घेराव किया।

Sep 05, 2024 00:20

Short Highlights
  • थाने पर कार्रवाई नहीं होने पर भड़के परिजन  
  • मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी 
Aligarh News : अलीगढ़ में गैर समुदाय का युवक हिंदू लड़की को भगा ले जाने पर थाने का घेराव कर हंगामा किया गया। नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाने के मामले में ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और बुधवार को थाना गंगीरी का घेराव किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार बंद करा दिया। दो दिन तक पुलिस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। यह घटना थाना गंगीरी इलाके के कस्बे का है। बताया जा रहा है कि कुशवाहा समाज की लड़की को मुसलमान लड़का बहला फुसला कर भाग ले गया और पुलिस प्रशासन ने इस पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं की।  

थाने पर कार्रवाई नहीं होने पर भड़के परिजन  
16 साल की लड़की को कस्बे का ही निवासी एक मुस्लिम युवक शाहजहां अपने मित्र अजीम के सहयोग से बहला फुसला कर भगा ले गया। वहीं, परिजनों ने लव जिहाद की आशंका जताई है। लड़की के परिजनों ने इस घटना को लेकर थाने में कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। लेकिन थाने में कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। जब परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा काटा तो पुलिस ने शाहजहां और अजीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही, इस घटना से गंगीरी कस्बे में तनाव का माहौल व्याप्त है। परिजनों ने पुलिस से बेटी को बरामद करने की मांग की है।  

मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी 
घटना को लेकर गंगीरी क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बताया गंगीरी कस्बे की रहने वाली नाबालिक लड़की एक लड़के के साथ कहीं चली गई है। इस संबंध में थाने पर सूचना प्राप्त हुई है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लड़की की बरामदगी  के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. शीघ्र ही लड़की को बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

स्कार्पियों से कीचड़ की छींटें पड़ने पर हुआ बवाल, विवाद में चले लाठी-डंडे, दो लोग घायल  

12 Sep 2024 10:04 PM

अलीगढ़ Aligarh News : स्कार्पियों से कीचड़ की छींटें पड़ने पर हुआ बवाल, विवाद में चले लाठी-डंडे, दो लोग घायल  

अलीगढ़ में बारिश के दौरान स्कार्पियों गाड़ी से बाइक सवार पर कीचड़ की छींटें कपड़ों पर पड़ने से बवाल हो गया। इसके बाद स्कार्पियों सवार लोग और बाइक सवार के बीच मारपीट हो गई। और पढ़ें