ताज नगरी में नहीं थम रहे हादसे : दक्षिणी बाइपास पर ट्रक चालक ने दो को कुचला, पुलिस जांच में जुटी

UPT | symbolic image

Jun 16, 2024 18:07

आगरा पुलिस कमिश्नरी में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, रविवार को पश्चिमी जोन के थाना मलपुरा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बाइपास पर भीषण हादसा हो गया। चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए दो लोगों को कुचल दिया...

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, रविवार को पश्चिमी जोन के थाना मलपुरा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बाइपास पर भीषण हादसा हो गया। चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए दो लोगों को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसा देख लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। 

यह है पूरा मामला
पूरा मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित मुड़ेहरा गांव के पास का है। यहां पर एक मैक्स पिकअप का टायर पंचर हो गया था। टायर बदल रहे दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। 



पुलिस जांच में जुटी
दक्षिणी बाईपास पर हुए वीभत्स हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मौजूद लोगों से बात कर जानकारी जुटाई। थाना मलपुरा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की भयावता इतनी थी कि दोनों के शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए थे। पुलिस मृतकों के शवों को पीएम गृह भेजकर उनकी पहचान करने के प्रयास में जुट गई है।

Also Read