आगरा में टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश : पुलिस ने चार शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, रुपये भी बरामद किए

UPT | पुलिस की हिरासत में चारों ठग

Nov 25, 2024 18:17

आगरा पुलिस ने चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है,जो लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। ये ठग चलते-फिरते लोगों को गुमराह करके उन्हें सोने के नकली आभूषण बेचते थे...

Agra News : आगरा पुलिस ने चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है,जो लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। ये ठग चलते-फिरते लोगों को गुमराह करके उन्हें सोने के नकली आभूषण बेचते थे। कई शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे ठगते थे लोगों को
पुलिस के अनुसार 15 नवंबर को एक पीड़ित ने थाना हरी पर्वत में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ लोग उसके पास आए और कहा कि उन्होंने जमीन में खुदाई करते समय सोना पाया है। ठगों ने उसे एक धातु देकर कहा कि वह इसकी जांच कराए। जब पीड़ित ने जांच कराई तो वह धातु सही पाई गई। इसके बाद ठगों ने उससे ढाई लाख रुपये लिए और एक सोने की चेन दी। लेकिन जब पीड़ित ने चेन की जांच कराई, तो वह नकली निकली।


पुलिस ने जनता से की अपील
पुलिस ने 10 दिन के भीतर मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी की गई राशि में से 2 लाख 5 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपी शंकर पर पहले से ही आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और यह गैंग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ठगी करता था। अब सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। डीसीपी ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे ठगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Also Read